पश्चिमी राजस्थान में SIO ने किए शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बाड़मेर। स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ इंडिया राजस्थान ज़ोन द्वारा पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में चलाए जा रहे पश्चिमी राजस्थान शिक्षा आंदोलन के अंतर्गत चार से छह जुलाई तक पश्चिमी राजस्थान शिक्षा आंदोलन के कन्वीनर सलीम अख़्तर और एसआईओ मांगरोल यूनिट के मेंबर मुहम्मद फरहान ने बाड़मेर ज़िले का दौरा किया।

इस दौरान बाड़मेर ज़िले के गागरिया, जाने की बेरी, पांधी का पार और मिठे का तला जगहों पर पश्चिमी राजस्थान शिक्षा आंदोलन द्वारा शिक्षा जागरूकता के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए। चार जुलाई को जाने की बेरी मदरसा में स्टूडेंट्स मीट रही, और गांव में एक नुक्कड़ सभा आयोजित हुई।

पांच जुलाई को गागरिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को लेकर गागरिया में एक रैली निकाली गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने नारे लगाकर शिक्षा के प्रति लोगों को शिक्षा की अहमियत का संदेश देने की कोशिश की। रैली के दौरान गागरिया बाज़ार में एक नुक्कड़ सभा भी आयोजित हुई। इसके बाद MVM रेगिस्तान उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को लेकर पांधी का पार गांव में भी एक रैली निकाली गई जिसमें छात्रों ने नारे लगाकर शिक्षा के प्रति गांव के लोगों जागरूक करने की कोशिश की और रैली के दौरान गांव में एक नुक्कड़ सभा रखी गई। इसके बाद मिठे का तला गांव में एक नुक्कड़ सभा आयोजित की गई। सभी नुक्कड़ सभाओं में पश्चिमी राजस्थान शिक्षा आंदोलन के कन्वीनर सलीम अख़्तर ने आज के दौर में शिक्षा की अहमियत व ज़रूरत पर अपनी बात रखीं। 

इन सभी कार्यक्रमों के दौरान चारों जगहों पर पश्चिमी राजस्थान शिक्षा आंदोलन द्वारा शिक्षा जागरूकता के लिए बनवाए गए पोस्टर चिपकाए गए।

छह जुलाई को मदरसा मदीनातुल उलूम गागरिया में छात्र सभा आयोजित हुई जिसमें सलीम अख़्तर ने छात्रों को मौजूदा दौर में शिक्षा की अहमियत और ज़रूरत पर बात रखीं। इस दौरान मदरसे के मुहतमिम मौलाना अब्दुल हक द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *