राजस्थान बोर्ड के इस साल के 10वीं के नतीजों में एक बार फिर लड़कियों ने ही बाजी मारी है।
एक दूध बेचने वाले पिता की बेटी ने राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में पूरे राजस्थान में पहला स्थान हासिल किया है.
जयपुर के एन के पब्लिक स्कूल की छात्रा शीला जाट ने 600 में से 595 अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में छात्र और छात्रा दोनों में ही पहला स्थान हासिल किया हैं.
शीला ने 99.17% अंक हासिल किए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे प्रदेश से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं।
शीला जाट ने 600 में से 595 अंक हासिल किए हैं, जिसमें गणित और विज्ञान में 100 में से 100 अंक और हिन्दी, अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान में 99 अंक हासिल हुए हैं जबकि उन्हे संस्कृत में 98 अंक मिले हैं।
परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. शीला के पिता साइकिल से दूध बेचने का काम करते हैं, जबकि उनकी माता एक घरेलू महिला हैं जो सिर्फ 8वीं तक ही पढ़ी लिखी है।
शीला के पिता मोहनलाल जाट ने बताया कि उनके घर में चार भैंसे हैं। वे दूध बेचने का काम करते हैं। शीला के परिवार में मां बिमला देवी व भाई रोहित है। शीला 11वीं में जीव विज्ञान विषय लेकर डॉक्टर बनना चाहती हैं।
शीला ने बताया कि वह रोज सुबह 3 बजे उठकर पढ़ाई करती थी। स्कूल में ध्यान लगाकर पढऩे के साथ ही रोजाना 6-7 घंटे की सेल्फ स्टडी करना उनकी दिनचर्या में शामिल था।
जो स्कूल में पढ़ाया जाता था उसे वो उसी दिन रिवाइज कर लेती थी। इसी नियमित पढ़ाई से ही उन्होंने सफलता हासिल की है। बेहद सामान्य परिवार की शीला के घर में स्मार्टफोन भी नहीं हैं और ना ही वह सोशल मीडिया पर सक्रिय है।