शमशेर भालू खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने जयपुर में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात की. मीटिंग में वक्फ बोर्ड चेयरमैन डॉ खानू खान बुधवाली भी मौजूद रहे.
डाॅ खानू खान ने मीटिंग की जानकारी देते हुए बताया कि,
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा जी से जनाब शमशेर भालू खान एवं उनके प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाकात की। उर्दू विषय एवं अन्य मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री जी द्वारा 2 दिसम्बर 2020 को शिक्षा संकुल में प्रमुख शासन सचिव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन रखा है जिसमे उदयपुर में हुई राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड चैयरमेन के साथ चर्चा का समाधान कर बैठक में हुए निर्णय की प्रोसिडिंग की जाएगी।
शिक्षा मंत्री श्री @GovindDotasra जी से शमशेर भालू खान एवं उनके प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाकात की। उर्दू विषय एवं अन्य मांगों को लेकर 2 दिसम्बर 2020 को शिक्षा संकुल में प्रमुख शासन सचिव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर बैठक में तय बिंदु की प्रोसिडिंग की जाएगी। pic.twitter.com/03SqOjSi8r
— Dr Khanu Khan Budwali (@DrKhanukhaninc) November 23, 2020
शमशेर भालू खान उर्दू और मदरसा पैरा टीचर्स की मांगों को लेकर 1 नवम्बर से पैदल दांडी यात्रा पर निकले हुए थे. कल वक्फ बोर्ड चेयरमैन डॉ खानू खान ने शमशेर खान से उदयपुर जाकर मुलाकात की थी जिसमें उनकी सभी मांगों पर सरकार के साथ सहमति बनी थी.
आज शिक्षा मंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ हुई वार्ता में इस बात पर सहमति बनी है कि 2 दिसम्बर को प्रमुख शासन सचिव अपर्णा अरोड़ा की अध्यक्षता में शिक्षा संकुल में एक मीटिंग आयोजित की जाएगी जिसमें सभी मांगों पर विस्तृत चर्चा कर समस्या समाधान किया जाएगा.