जयपुर : राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर आज स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया जयपुर इकाई की तरफ से भाजपा नेता एवं विधायक मदन दिलावर का पुतला फूंका गया। इस दौरान एसएफआई कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
मालूम हो कि बीते दिनों भाजपा विधायक मदन दिलावर ने देशव्यापी चल रहे किसान आंदोलन पर आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा था कि किसान आंदोलन को बर्ड फ्लू फैलाने की साजिश बताया था।
विरोध प्रदर्शन में शामिल जयपुर SFI जयपुर अध्यक्ष कपिल राव ने बताया कि, पिछले दिनों विधायक मदन दिलावर का जो किसान विरोधी बयान था उसके विरोध में छात्र संगठन एसएफआई ने विरोध प्रदर्शन कर राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर उनका पुतला दहन किया है।
वहीं एसएफआई जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेहरा ने भी मदन दिलावर पर जमकर हमला बोला, नेहरा ने कहा कि किसानों के खिलाफ बोलने वाले लोगों को मानसिक इलाज करने की जरूरत है।
इस दौरान SFI जिला महासचिव देवेंद्र मेहरिया, इकाई अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी सहित शिवा चौधरी दर्शन थ्योरी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
गौरतलब है कि कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी का छात्र संगठन एसएफआई के कार्यकर्ता किसान आंदोलन में किसानों के साथ बीते 40 दिन से शाहजहांपुर बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं।