राष्ट्रीय अध्यक्ष की गिरफ्तारी के खिलाफ जयपुर में सड़कों पर उतरी एसडीपीआई

जयपुर। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम.के. फैज़ी की ED द्वारा गिरफ्तारी पर एसडीपीआई के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार रात को जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया। 

इस मौके पर एसडीपीआई राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अशफाक हुसैन, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ शाहबुद्दीन, स्टेट कमेटी सदस्य खालिद अंसारी, जयपुर जिला अध्यक्ष जफर अहमद, जयपुर जिला महासचिव इसहाक शेख आदि मौजूद रहे।

एसडीपीआई प्रदेश अध्यक्ष अशफाक हुसैन ने कहा कि सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष एम.के. फैज़ी की दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की गई गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता है। SDPI का मानना है कि यह गिरफ्तारी केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा की जा रही बदले की राजनीति का हिस्सा है, जिसका मकसद विरोध की आवाज़ को दबाना और राजनीतिक विरोधियों का दमन करना है। सत्तारूढ़ शासन लगातार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर उन लोगों को निशाना बना रहा है जो उसकी तानाशाही नीतियों का विरोध कर रहे हैं।

प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ शाहबुद्दीन ने कहा कि, एम.के. फैज़ी की गिरफ्तारी इस बात का स्पष्ट संकेत है कि सरकार SDPI की लोकतांत्रिक गतिविधियों से घबराई हुई है। SDPI देशभर में लोकतांत्रिक आंदोलनों की अग्रिम पंक्ति में रही है और हाल ही में लाए गए जनविरोधी वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ मजबूती से संघर्ष कर रही है। यह गिरफ्तारी विरोध के अधिकार को कुचलने और विरोधियों को डराने की एक और कोशिश है। SDPI ऐसे दमनकारी और अलोकतांत्रिक कदमों के खिलाफ अपने संघर्ष को पूरी ताकत और हौसले के साथ जारी रखेगा।

अन्य वक्ताओं ने भी एसडीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रिहाई के लिए आवाज़ बुलंद करते हुए कहा कि एम.के. फैज़ी की गिरफ्तारी पूरी तरह से गैर कानूनी हैं। एसडीपीआई ने गुंडा राज खत्म करके कानून का राज कायम करने के नारे लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *