उर्दू के पद बढ़ाने की मांग लेकर विधायक दानिश अबरार पहुंचे शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के पास


उर्दू शिक्षकों के पद बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के सलाहकार सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से उनके निवास स्थान पर जयपुर में मुलाकात की। उनके साथ राजस्थान में अलग अलग जगह से आए हुए कई रीट अभ्यर्थी भी थे।

 

विधायक दानिश अबरार ने बताया कि “जयपुर में उर्दू शिक्षकों के साथ ही रीट अभ्यर्थियों की समस्याओं को लेकर शिक्षा मंत्री श्री बी. डी. कल्ला जी से मुलाकात की। शिक्षा मंत्री जी ने जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेने के लिए आश्वस्त किया है।”

कड़ाके की ठंड और बारिश में भीगते हुए भी उर्दू के लिए धरना जारी, शिक्षा निदेशालय के सामने 3 जनवरी से चल रहा है धरना

राजस्थान शिक्षा निदेशालय बीकानेर के सामने एडवोकेट पप्पू खिलजी के नेतृत्व में सोमवार 3 जनवरी से धरना दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1 साल पहले बजट में उर्दू शिक्षकों के लिए 1000 सीट की घोषणा की थी लेकिन अभी जारी की गई विज्ञप्ति में सिर्फ 309 सीटें ही दी गई है, सरकार की इस वादा खिलाफी से नाराज़ होकर तथा सीटें बढ़वाने के लिए बेरोजगार युवा इस सर्दी में धरने पर बैठे हुए हैं। बीकानेर में बारिश होने की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है लेकिन फिर भी प्रदर्शनकारी धरना स्थल पर जमे हुए हैं।

कांग्रेस के कई विधायको ने भी सरकार से नाराजगी जताते हुए पत्र लिखकर उर्दू शिक्षकों के पद बढ़ाने की मांग की है। अब तक विधायक रफीक खान, विधायक हाकम अली, विधायक अमीन कागज़ी, विधायक दानिश अबरार और विधायक सफिया जुबेर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर उर्दू शिक्षकों के पद बढ़ाने की मांग कर चुके हैं।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *