सऊदी अरब के प्रवासी राजस्थानियों ने दिया ऐसा संदेश,इंडियन एम्बेसी ने भी की प्रशंसा!

सऊदी अरब के रियाद में प्रवासी राजस्थानियों ने दूसरे ईद मिलन और सामाजिक जागरूकता अभियान का आयोजन किया।

इस प्रोग्राम में सऊदी अरब में रहने वाले प्रवासी राजस्थानियों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। भारतीय दूतावास के पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम में शादियों में होने वाली फिजूलखर्ची को रोकने और उस पैसे को लड़कियों की शिक्षा पर खर्च करने पर विशेष जोर दिया गया। समाज में दहेज़ के बढ़ते चलन को रोक कर दुल्हन ही दहेज है का संदेश दिया गया। शिक्षा के महत्व को समझते हुए लड़कियों को उच्च शिक्षा दिलाने की भी कार्यक्रम में बात की गई।

उपस्थित सभी लोगों को शादी में फिजूलखर्ची रोकने और दहेज ना लेने और ना ही दहेज देने की शपथ दिलवाई। साथ ही बालिकाओं को उच्च शिक्षा दिलवाने की भी शपथ दिलाई। कार्यक्रम में ऐसे लोगों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने कम खर्चे और बिना दहेज की शादियां की है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रियाद में भारतीय दूतावास के अधिकारी औसाफ सईद रहे।

कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सऊदी अरब रियाद के भारतीय दूतावास ने अपने ऑफिसियल ट्वीटर से ट्वीट कर के कार्यक्रम आयोजकों को सफल आयोजन की बधाई दी।

दूतावास ने यह भी कहा कि दूसरे प्रवासी भारतीयों को भी राजस्थान कम्युनिटी से सीख लेते हुए इस तरह के प्रोग्राम का आयोजन करना चाहिए।

भारतीय दूतावास ने कम खर्चे की बिना दहेज वाली शादियों और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राजस्थानी कम्युनिटी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी प्रशंसा की।

 

 

 

1 thought on “सऊदी अरब के प्रवासी राजस्थानियों ने दिया ऐसा संदेश,इंडियन एम्बेसी ने भी की प्रशंसा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *