जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गूंजा “चौकीदार चोर है” का नारा
आईपीएल की धूम एक बार फिर चमक मारने लगी है,आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर नए दिन के साथ एक नई कॉन्ट्रोवर्सी जन्म लेती है!
आईपीएल का 12वां सीजन शुरू हो चुका है और और कल जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत पंजाब किंग्स इलेवन से थी जिसमें राजस्थान रॉयल्स जीता हुआ मैच हार गया।
खैर मुद्दा ये नही है तो अब आपकी बताते हैं की असल में मुद्दा क्या है ?
हुआ यूं की पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम का 19वां ओवर चल रहा था.
अचानक टीवी पर कॉमेंटेटर की आवाज़ के साथ साथ एक तेज़ आवाज़ आयी जिसमें ये साफ सुना जा सकता है की “चोकीदार चोर है” ये एक अकेली आवाज़ थी जिसने पूरे स्टेडियम को गुंजा दिया और आवाज़ तेज़ होने लगी,आप वीडियो में अच्छे से सुन सकेंगे की स्टेडियम चोकीदार चोर है की आवाज़ से गूंज रहा है।
चौकीदार की बहस
दर असल मेंदर असल चौकीदार की बहस तो 2014 के लोकसभा चुनावों से ही जारी है.जब भाजपा की तरफ़ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने एक रैली में कहा था कि देश का प्रधानमंत्री नहीं बल्कि चौकीदार चुनिए.
उसके बाद राफ़ेल डील पर हुए कथित भ्रष्टाचार के मामले में राहुल गांधी ने देश में एक नारा दिया की चौकीदार ही चोर है!
तब से यह नारा भारतीय राजनीति में प्रसिद्ध हो गया!देश में चौकीदार को लेकर नयी बहस शुरू हो गयी है।
देश के प्रधानमंत्री खुद को देश का चौकीदार बता रहे हैं, यही नहीं उन्होंने कांग्रेस के चौकीदार ही चोर के नारे के जवाब में पूरे देश में अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मैं भी चौकीदार की मुहीम छेड़ दी।
VIDEO देख लो: