भाजपा नेता और राजसमन्द विधायक किरण महेश्वरी का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन !


भाजपा नेत्री और राजसमंद से भारतीय जनता पार्टी की विधायक किरण महेश्वरी का आज गुरुग्राम के मैदान पर अस्पताल में निधन हो गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ किरण महेश्वरी कुछ दिनों पहले कोरोना पॉज़िटिव पाई गई थी जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में में भर्ती करवाया गया था!

किरण महेश्वरी राजस्थान में भाजपा की बहुत ही क़द्दावर और बेबाक़ उनके निधन पर राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि    

“आज भारतीय जनता पार्टी का परिवार शोक से व्याकुल है,
हमारी आदरणीया किरण माहेश्वरी जी का यूँ चले जाना स्तब्ध कर गया,वो संभावनाओं वाली नेता थी,सदन में उनकी वाणी विपक्ष को निरूत्तर कर देती थी,एक सफल जनप्रतिनिधि और संगठक के रूप में उनकी भूमिका अत्यंत प्रभावी थी,अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि”

वहीं लोकसभा अध्यक्ष और कोटा से लोक सभा के सांसद ओम बिरला ने भी किरण महेश्वरी के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है

“राजसमंद (राजस्थान) से विधायक बहन @kiransnm जी का निधन बेहद दुखद है। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा और हितों को संरक्षित करने के लिए समर्पित किया।

मेरे लिए उनका निधन व्यक्तिगत क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें।परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *