व्यवसायिक प्रशिक्षक संघ राजस्थान ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को पत्र लिख कर अपनी समस्या से अवगत करवाया है।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में व्यवसायिक प्रशिक्षकों ने बताया है कि 1810 व्यवसायिक प्रशिक्षकों का 6 से 20 माह का वेतन बकाया है।
कोरोना महामारी के Lockdown में भी करीब 20 माह बकाया वेतन नहीं मिलने से व्यवसायिक प्रशिक्षक अपने घर मे राशन पानी की व्यवस्था भी उधार लेकर कर रहे हैं।
व्यवसायिक प्रशिक्षकों का चयन राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित प्रक्रिया से हुआ है।
वेतन में हो रही देरी को लेकर व्यवसायिक सेवा प्रदाता कंपनी से प्राप्त जानकारी अनुसार राज्य सरकार के राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ( समग्र शिक्षा विभाग) द्वारा कंपनी को व्यावसायिक प्रशिक्षकों के भुगतान की पत्रवालियों का पुनर्भरण नहीं किया गया है जिसके कारण कंपनी वेतन देने में असमर्थ हैं।
व्यवसायिक प्रशिक्षकों ने शिक्षा मंत्री को भी पत्र लिखकर अपनी इस परेशानी से अवगत करवाया है।
सेवामें,
माननीय शिक्षा मंत्री जी
राजस्थान सरकार।
विषय:- कोरोना महामारी के Lockdown में …..21… माह तक का बकाया वेतन नहीं मिलने से, अपने घर मे राशन पानी की व्यवस्था, मुझ हुए कर्ज व बकाया देनदारियों से निजात दिलाने बाबत।
मान्यवर,
उपरोक्त विषयानुसार नम्र निवेदन है कि मैं CSS-VSHSE में व्यावसायिक सेवा प्रदाता एजेंसी के माध्यम से राजकीय विद्यालय में कार्यरत हूँ, कुल ….21… माह ( जुलाई 2017 से दिसंबर 2018 तक ……अक्टूबर 2019 से march 2020 तक.) तक का वेतन नही मिला है, जिसके कारण कोरोना महामारी के Lockdown में बिना पैसों के घर चलाना अब मुश्किल हो चुका है। मैं एक योग्य व्यावसायिक प्रशिक्षक हूं तथा राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित प्रक्रिया से मेरा चयन हुआ परंतु लंबे समय से वेतन नहीं मिलने से मेरा व मेरे परिवार का जीवन यापन भरण पोषण दिन प्रतिदिन दूभर होता गया। अब इस महामारी एवं lockdown में मेरा परिवार जो कि पूर्ण रूप से मुझ पर आश्रित है जिससे परिवार का भरण पोषण करना भी मुश्किल हो गया है।
महोदय व्यवसायिक सेवा प्रदाता कंपनी से प्राप्त जानकारी अनुसार राज्य सरकार के राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ( समग्र शिक्षा विभाग) द्वारा कंपनी को व्यावसायिक प्रशिक्षकों के भुगतान की पत्रवालियों का पुनर्भरण नहीं किया गया है जिसके कारण कंपनी वेतन देने में असमर्थ हैं।
“माननीय मुख्यमंत्री जी आपने आमजन के हित को कर्मचारी व श्रमिक वर्ग को ध्यान में रखते हुए इस दौरान आपने बहुत ही अच्छे निर्णय लिए हैं आपसे सादर अनुरोध निम्न प्रकार है ताकि हमारी समस्या का त्वरित समाधान हो सके :-
1. VTP को भुगतान देने हेतु पाबंद किया जाए अथवा राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा सीधे व्यवसायिक प्रशिक्षकों का भुगतान किया जाए (अनुबंध श्रम (विनियमन और उन्मूलन) Act, 1970 की
Section (धारा) 21. Responsibility for payment of wages के प्रावधानों के अनुसार)
2. VTP द्वारा पुनर्भरण हेतू जमा फाइलों का त्वरित निस्तारण हो
3. चुकीं लॉक डाउन के कारण प्रत्येक VTP द्वारा जिला स्तर पर जाकर फाइल की हार्ड कॉपी जमा कराना संभव नहीं है अतः ईमेल के माध्यम से फाइल स्वीकार करना सुनिश्चित किया जाए।
4. व्यावसायिक प्रशिक्षकों के मानदेय भुगतान हेतू लॉक डाउन की स्थिति में आपातकालीन वित्तीय स्वीकृति जारी की जाए या जिला स्तर पर या राज्य स्तर पर अन्य मद में शेष राशि से व्यावसायिक प्रशिक्षकों के मानदेय की फाइलों का त्वरित निस्तारण किया जाए।”
अत: माननीय आपसे निवेदन है कि श्रीमान राज्य परियोजना निदेशक, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद समग्र शिक्षा विभाग को तुरंत आदेश दें ताकि मुझ वंचित, शोषित व्यावसायिक शिक्षक को वेतन मिल सके और इस बड़ी विपदा में, मैं भी अपने घर मे राशन पानी की व्यवस्था कर गुजारा कर सकूँ तथा देनदारियों को चुका सकूं और मुझपर आश्रित मेरे परिवार का लालन पालन कर सकूँ।
आपने इस विपरीत परिस्थिति में जन-हित को ध्यान मे रखते हुए कर्मचारी वर्ग को ध्यान रखते हुए अहम फैसले लिए हैं अत: मुझे पूर्ण विश्वास है आप मेरी वेदना समझेंगे व इस दु:खी पीड़ित व्यावसायिक शिक्षक की मदद अवश्य करेंगे। श्रीमान समस्या समाधान के लिए जो भी उचित लगे वह कदम उठाए जाएं।
प्रार्थी
NAME :- NARENDRA KUMAR SAINI
POST :- VOCATIONAL TRAINER
TRADE :- Health care
SCHOOL :- GOVERNMENT SENIOR SECONDARY SCHOOL RAJMATHAI JAISALMER
DISTRICT:JAISALMER
OLD VTP :- #SKILL TREE
NEW VTP :- B ABLE