उदयपुर में राजस्थान वक्फ बोर्ड चेयरमैन डॉ खानू खान के नेतृत्व में एक सरकारी प्रतिनिधि मंडल ने शमशेर भालू खान से मुलाकात की. प्रतिनिधि मंडल से वार्ता के बाद शमशेर भालू खान की मांगों पर सहमति बन गई है उसके बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
जो लोग शमशेर भालू खां की आलोचना कर रहे हैं उन्हें जवाब देते हुए शमशेर खान कहते हैं कि
कल टेबल टॉक है CMO में आज की वार्ता सार्थक रही है ।बाक़ी आप यह सोच रहे हैं कि यह लोग हमें गोली दे देंगे तो यही सड़क है यही हम हैं आंदोलन रुकेगा नही।
अब तक की लड़ाई जीती जा चुकी है आख़री फ़ैसला कल होना है। इंक़लाब ज़िंदाबाद