राजस्थान के 20 जिलों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट, समाजसेवी संगठन पिला रहे ठंडा शरबत

जयपुर। वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन ऑफ़ रिलीजन एंड नालेज (Work) के नर सेवा ही नारायण सेवा अभियान के अन्तर्गत रोजगारेश्वर महादेव मंदिर हसनपुरा जयपुर पर चिलचिलाती धूप में ठंडा मीठा शर्बत पिलाया गया। राजस्थान में इस समय तेज गर्मी पड़ रही है। गर्मी से बचने के लिए सरकार ने एडवाइजरी भी जारी की है जिसमें लोगों से तेज धूप में नहीं निकलने की अपील की गई है। राजस्थान के कई शहरों में तापमान 45 डिग्री से भी ज्यादा है।

वर्क प्रवक्ता सैयद असगर अली ने बताया कि वर्क महिला विंग की और से शहर भर में धूप के प्रकोप से राहत के लिए ठंडे मीठे शरबत की व्यवस्था की जा रही है। वर्क का मानना है की हमको सत्य कर्म से ईश्वर को प्रसन्न करना चाहिए।

वूमेन विंग की आलिया रहमान ने बताया कि ईश्वर के बंदों की सेवा से ईश्वर प्रसन्न होता है। नर सेवा ही नारायण सेवा है। वर्क टीम जयपुर से रूबीना तबस्सुम, लुबना फिरदौस, तरन्नुम परवीन, सदफ, इफरा, सामिया, ज़िया उर रहमान,हिदायत रसूल,लाइक हसन, एम एस बैग,आदि मौजूद रहे।वर्क भारत में सतयुग के आगमन हेतु कार्य कर रहा है।

प्रचंड गर्मी और हीट वेव के चलते इक्का-दुक्का ज़िलों को छोड़ ज़्यादातर ज़िलों में तापमान अपने उच्चतम स्तर को छूने के साथ हर दिन जैसे नए रिकॉर्ड बना रहा है। 

प्रदेश में भीषण गर्मी और लू का असर अब दिन में ही नहीं बल्कि रात को भी होने लगा है। मौसम विभाग इस बात को लेकर लोगों को अलर्ट कर रहा है। विभाग ने लगभग सभी ज़िलों के लिए दिन के साथ ही रात के समय भी उष्ण तीव्र हीट वेव यानी लू की चेतावनी जारी की है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ताज़ा रिपोर्ट में प्रदेश के अधिकांश जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। 20 जिलों के लिए जारी रेड अलर्ट में अलवर, अंता बांरा, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर जिले शामिल हैं।

राजधानी जयपुर में आज ऑरेंज अलर्ट है। जयपुर के अलावा भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक और पाली जिले के लिए भी मौसम विभाग ने आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

अजमेर, चित्तौड़गढ़ जिले के लिए येलो अलर्ट है। इन जिलों में भी हीट वेव की चेतावनी दी गई है।

प्रदेश का तापमान उच्च स्तर की ओर जा रहा है। फलोदी और बाड़मेर का तापमान 49 डिग्री से अधिक तक पहुंच रहा है। फलोदी का अधिकतम तापमान 49.4 डिग्री, जबकि बाड़मेर का अधिकतम तापमान 49.3 डिग्री मापा गया है। इनके अलावा करौली, फतेहपुर, धौलपुर, गंगानगर, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर, कोटा, पिलानी का अधिकतम तापमान 48 डिग्री से अधिक है।

इसी तरह से भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, अंता बारां का अधिकतम तापमान 47 डिग्री से अधिक और अजमेर, अलवर, जयपुर, संगरिया, जालौर का अधिकतम तापमान 46 डिग्री से अधिक मापा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *