राजस्थान की गहलोत सरकार में खेल मंत्री अशोक चांदना ने सोशल मीडिया पर लोगों से पूछा है कि मेरा गुनाह क्या है जिसके लिए मुझे सोशल मीडिया पर इतनी गालियां पड़ रही है?
अशोक चांदना ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि,
पिछले 7 दिन से मुझे सोशल मीडिया पर खूब गालियां पड़ रही है क्या मेरा यही गुनाह है कि मैने महत्वाकांक्षाओं के लिए अपने दल और अपने विधानसभा क्षेत्र के 36 कॉम के लोगों के साथ धोखा नहीं किया ?
पिछले 7 दिन से मुझे सोशल मीडिया पर खूब गालियां पड़ रही है क्या मेरा यही गुनाह है कि मैने महत्वाकांक्षाओं के लिए अपने दल और अपने विधानसभा क्षेत्र के 36 कॉम के लोगों के साथ धोखा नहीं किया ? pic.twitter.com/Id3cCZjATK
— Ashok Chandna (@AshokChandnaINC) July 16, 2020
अशोक चांदना भी गुर्जर समाज के युवा नेता है, और सचिन पायलट का साथ नहीं देने की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर गालियां दी जा रही है.
अशोक चांदना राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं, अभी गहलोत सरकार में युवा एवं खेल विभाग के मंत्री है. चांदना को पुरी तरह से गहलोत गुट के साथ माना जा रहा है.