20 सितंबर 2021 सोमवार को राजस्थान मुस्लिम फोरम का एक प्रतिनिधि मंडल टोंक जिले के मालपुरा प्रकरण के मामले में डी. जी. पी. एम एल लाठर से मिला और मालपुरा प्रकरण के बारे में ज्ञापन देकर टोंक पुलिस प्रशासन के असहयोग पूर्ण व्यवहार की शिकायत दर्ज करवाई.
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि मालपुरा में एक मकान की बिक्री के संबंध में कुछ असामाजिक तत्वों एवं समाजकंटकों के द्वारा अकारण ही विवाद पैदा कर मालपुरा के सांप्रदायिक सद्भाव को तनाववपूर्ण बनाया जा रहा है.
इस को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने शिकायत करते हुए जल्द से जल्द मालपुरा में शांति बहाल करने और अकारण किए जा रहे विवाद को समाप्त किए जाने की मांग की.
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि पुलिस महानिदेशक ने पूरे प्रकरण को समझ कर जल्द ही समाधान करने एवं पुलिस अधिकारियों के रवैये पर खेद जताते हुए कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है.
इसके साथ ही गत दिनों बारां जिले के छबड़ा में हुए सांप्रदायिक दंगों के बाद प्रशासन द्वारा बेगुनाह लोगों के नाम मुकदमों में जोड़ने का विरोध जाहिर करते हुए उनके नाम हटाने की बात रखी.
इसके साथ ही जयपुर के संजीव प्रकाशन ने अपनी किताब में इस्लाम विरोधी बातें प्रकाशित की थी उसके विरोध में स्थानीय लोगों द्वारा जयपुर के लालकोठी थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था, लेकिन उस मामले में ना तो प्रकाशक और ना ही किसी लेखक पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस संबंध में भी ज्ञापन प्रेषित कर उचित कार्यवाही की मांग पुलिस महानिदेशक से की गई.
राजस्थान मुस्लिम फोरम के इस प्रतिनिधि मंडल में फोरम के पदाधिकारी शब्बीर खान, हाफिज मंजूर, एस डी पी आई की राष्ट्रीय सचिव यास्मीन फारूकी, प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रिज़वान खान, सचिव डॉक्टर शहाबुद्दीन खान, जमात ए इस्लामी राजस्थान के सचिव नईम रब्बानी, छबड़ा वार्ड पार्षद हस्सान खान शामिल रहे.