जयपुर: मुस्लिम विधायक ने हिंदू महिला का अंतिम संस्कार कर दिखाई गंगा जमुनी तहजीब


इस बार कोरोना काल में हर कोई बेबस और लाचार नज़र आ रहा है. हर तरफ से रोज़ किसी अपने के बिछड़ने की खबरें ही सुनाई दे रही है. कहीं ख़राब स्वास्थ्य सेवाओं, कहीं दवाइयों की कमी तो कहीं ऑक्सीजन की कमी को लेकर हर तरफ चीख-पुकार मची हुई है. लेकिन इन सबके बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस मुश्किल घड़ी में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. लोग जाति धर्म देखें बिना परेशान लोगों की मदद कर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश कर रहे हैं.

ऐसे मुश्किल हालात में एक वीडियो जयपुर से सामने आया है जिसमें जयपुर की किशनपोल विधानसभा के विधायक अमीन काग़ज़ी एक हिंदू महिला का अंतिम संस्कार करवाते हुए नज़र आ रहे हैं.

यह वीडियो सोमवार 3 मई का है, जिसमें विधायक अमीन काग़ज़ी महिला के शव को अस्पताल से एंबुलेंस से ले जाने के बाद, मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार कराते हुए नज़र आ रहे हैं.

विधायक अमीन काग़ज़ी ने बताया कि सोमवार को वो अपने बड़े भाई की कोरोना जांच करवाने के लिए आरयूएचएस अस्पताल जयपुर पहुंचे थे. वहां दो बच्चियां बैठ कर रो रही थीं.

उन्होंने जब उनसे रोने का कारण पूछा तो एक बच्ची माया ने बताया कि उनकी मां कृष्णा देवी का कोरोना से निधन हो गया है. दोनों बच्चियां इस बात को लेकर परेशान थी कि अब किस तरह से वो शव को मोक्षधाम तक लेकर जाएंगी क्योंकि अस्पताल से मोक्ष धाम तक ले जाने के लिए कोई वाहन उपलब्ध नहीं हो रहा था.

मां के अंतिम संस्कार को लेकर आ रही परेशानी को लेकर दोनों बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल था, जिसे देखकर विधायक अमीन कागजी भी भावुक हो गए.

दोनों बेटियों ने बताया कि उनका परिवार मूलतः आगरा से हैं और जयपुर विकेआई में रहता है. उनकी माता यहां आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती थीं. माता के निधन के बाद अब परिवार में वृद्ध पिता हैं.

जिस पर विधायक अमीन कागजी ने शव को तत्काल सांगानेर मोक्ष धाम तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस का इंतजाम करवाया और वे खुद भी मृतक के पति और बेटियों के साथ मोक्ष धाम पहुंचे. विधायक काग़ज़ी ने हिंदू रीति रिवाज़ से अंतिम संस्कार की सभी रस्में पूरी कराते हुए बेटी से भी मां को मुखाग्नि दिलवाई.

इसके साथ ही विधायक कागजी ने दोनो बेटियों और उनके पिता को सांत्वना देते हुए कहा कि वह ख़ुद भी दो बेटियों के पिता है. विधायक काग़ज़ी ने अपने पर्सनल फोन नंबर देते हुए उनके पिता को हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया.

वीडियो वायरल होने के बाद विधायक अमीन काग़ज़ी के इस कृत्य की सभी सभी धर्मों के लोग प्रशंसा कर रहे हैं.

हालांकि विधायक अमीन कागजी ख़ुद भी दो बार कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, जिससे वे हाल ही में नेगेटिव हुए हैं.


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *