जयपुर: किसान दमन विरोधी दिवस पर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया


जयपुर,24 फ़रवरी

सँयुक्त किसान मोर्चा, जयपुर की ओर से किसान दमन विरोधी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर को दिया गया। संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े संगठनों के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर जयपुर के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधि मंडल में अखिल भारतीय किसान सभा के गुरुचरण सिंह मोड़, भगवान सहाय यादव, राजस्थान समग्र सेवा संघ के सवाई सिंह जी, जय सिंह राजोरिया, राजस्थान नागरिक मंच के बसंत हरियाणा, अनिल गोस्वामी, जमाते इस्लामी हिन्द के नईम रब्बानी, सीटू के भंवर सिंह शेखावत, एन एफ आई डब्ल्यू की निशा सिधु, किसान सभा से भागचंद सूंडा, एडवा से नीरज चौहान, सी पी एम से सुमित्रा चोपड़ा, सपा से शैलेन्द्र अवस्थी शामिल थे।

किसान नेताओं ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पूरे देश में दमन विरोधी दिवस मनाया गया है। इस अवसर पर देश के तमाम जिला व तहसील मुख्यालयों पर धरना/प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजे गये हैं।

संयुक्त किसान मोर्चा देशभर में इन ज्ञापनों के माध्यम से माँग करता है कि गिरफ़्तार किसान व पत्रकारों को रिहा किया जाये और आंदोलनकारियों का दमन बंद किया जाये। किसान मोर्चा ने कहा है की दमन से किसान आंदोलन को खत्म नहीं किया जा सकता है।

दिल्ली में लगभग तीन माह से किसान सड़कों पर बैठे हैं। 250 किसानों से अधिक किसान शहीद हो चुके हैं। इस दौरान देश में अनेक किसान आन्दोलनकारियों एवं पत्रकारों को गिरफ़्तार कर झूँठे मुक़दमें बनाये गये हैं। आन्दोलन के समर्थकों पर सीबीआई/ईडी/आयकर विभाग द्वारा छापे डाले गये हैं। लेकिन इन सबके बावजूद आन्दोलन तेज होता जा रहा है।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *