जयपुर 12 मार्च 2021 अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति( एडवा) जिला कमेटी जयपुर द्वारा आज अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का 40 वां स्थापना दिवस मजदूर किसान भवन में उत्सुकता से मनाया गया। इस अवसर पर एडवा का झंडारोहण जयपुर जिले की अध्यक्ष श्रीमती कविता शर्मा ने किया।
इस अवसर पर जनवादी महिला समिति की संस्थापक सदस्य सुमित्रा चोपड़ा, पुष्पा शर्मा, कुसुम साईवाल, रूवा संगठन से श्रीमती रेणुका पामेचा, एनएफआई डब्लू की तरफ से निशा सिद्दू, पीयूसीएल की कविता श्रीवास्तव, सीटू प्रदेश अध्यक्ष कामरेड रविंद्र शुक्ला, भारत ज्ञान विज्ञान संस्था की ओर से श्रीमती कोमल श्रीवास्तव, किसान नेता गुरु चरण सिंह मोड, कच्ची बस्ती फेडरेशन की सईदा, सुल्ताना, अमीना, पार्वती रोजडा, कामरेड विजय बहादुर गौड ने संबोधित किया और महिलाओं की सुरक्षा और संकट पूर्ण हालातों पर चिंता व्यक्त की।
इस अवसर पर जनवादी महिला समिति की ओर से कामरेड सुमित्रा चोपड़ा, कामरेड कुसुम साईवाल, कॉमरेड पुष्पा शर्मा, सईदा, सुल्ताना जी, अमीना, पार्वती रोजड़ा तथा अन्य महिलाओं को उनके अनुकरणीय योगदान कू लिए सम्मानित भी किया गया।
समारोह में एक स्वर में संकल्प लिया कि जनवादी महिला समिति भविष्य में भी महिलाओं के अधिकारों के लिए संघर्षरत रहेगी तथा महिलाओं को भेदभावरहित परिवेश सुलभ कराने, सामाजिक सुरक्षा, न्याय और समानता के अधिकार के लिए हमेशा संघर्षशील रहेगी।