मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना पंजीकरण अभियान शिविर में राजकीय आदेशों की अवहेलना करने पर जिला प्रशासन ने 21 ई-मित्र कियोस्कों को किया स्थाई रूप से बंद
जयपुर, 05 अप्रेल। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना पंजीकरण अभियान शिविर के तहत लापरवाही बरतने एवं राजकीय आदेशों की अवहेलना का दोषी पाये जाने पर 21 ई-मित्र कियोस्कों को स्थायी रूप से जिला प्रशासन द्वारा निरस्त एवं बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) एवं जिला ई गवर्नेन्स समिति के सचिव श्री बीरबल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना पंजीकरण अभियान शिविर में आमजन के पंजीकरण से संबंधित कार्य के लिये विभिन्न स्थानीय सेवा प्रदाताओं के ई-मित्र कियोस्काें को निर्देशित किया गया था। किन्तु कुछ ई-मित्र कियोस्क धारकों द्वारा राजकीय आदेशों की अवहेलना की गई तथा वे शिविरों में अनुपस्थित रहे, जिससे आमजन को भारी पेरशानियों का सामना करना पड़ा।
21 ई-मित्र कियोस्क धारकों के अन्तर्गत सीताराम शर्मा, गजानंद योेगी, हनुमान सहाय शर्मा, गिरधर गोपाल शर्मा, शिशुपाल चौधरी, विक्रम सिंह, दीपक महावर, हीरालाल शर्मा, संजय कुमार पाटनी, कमलेश, नीता जैन, अंकित कुमार जैन, फारूख, सौरभ व्यास, रवि कुमार वर्मा, सरिता जोशी, रमेश चंद, रामेश्वर लाल शर्मा, मंजीत यादव, राकेश कुमार शर्मा के कियोस्कों राजकीय आदेशों की अवहेलना का दोषी पाये जाने पर स्थायी रूप से निरस्त किया गया है।