चूरू ज़िले की राजगढ़ तहसील में थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी!उसके बाद से ही राजस्थान की राजनीति में एक नया तरह का उबाल आया!
हा राजगढ़ में लोगों ने विष्णुदत्त विश्नोई की आत्महत्या की जाँच CBI से कराने करते हुए थाने को घेर लिया था!
विपक्ष भारतीय जनता पार्टी ने भी गहलोत सरकार पर CBI जाँच कराने की दबाव डाला था!
हम पिछले दिनों मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्नोई समाज के साथ मुलाक़ात की थी! अब सरकार ने थाना अधिकारी की आत्महत्या की जाँच CBI से कराने के आदेश दे दिए हैं!
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फ़ेसबुक पर यह सूचना शेयर करते हुए लिखा कि, “परिवारजनों एवं विश्नोई समाज की भावनाओं को देखते हुए!
चुरू जिले के राजगढ़ पुलिस थाने के थानाधिकारी श्री विष्णु दत्त विश्नोई द्वारा की गई आत्महत्या के प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने के आदेश दे दिए हैं।”