विधानसभा उपचुनाव : नाम वापसी के बाद 27 उम्मीदवार रहे चुनावी मैदान में


प्रदेश की 3 विधानसभाओं में होने वाले उप चुनाव में प्राप्त नामांकनों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद 27 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं। सहाड़ा भीलवाड़ा से 8 सुजानगढ़ चुरू से 9 और राजसमंद से 10 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे।

 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश की तीनों विधानसभाओं के लिए 23 मार्च से नामांकन दाखिल करने प्रारंभ हो गए थे। 30 मार्च तक 53 उम्मीदवारों ने 68 नामांकन पत्र दाखिल किए। संवीक्षा के बाद तीनों विधानसभा क्षेत्रों से 12 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र विभिन्न कमियों के चलते रद्द किए गए।

 

शनिवार को नाम वापसी के दिन 14 उम्मीदवारों ने अभ्यथर्ता वापस ली इस प्रकार अब चुनाव मैदान में 27 उम्मीदवार शेष रह गए हैं। उन्होंने बताया कि अंतिम दिन सहाड़ा से 8 और राजसमंद से 4 और सुजानगढ़ से 2 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए।

 

7 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजसमंद जिले की राजसंमद भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा और चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभाओं में कुल 7 लाख 43 हजार 802 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे इनमें 3 लाख 80 हजार 192 पुरुष व 3 लाख 63 हजार 610 महिला मतदाता हैं। सभी सीटों के लिए 17 अप्रेल को मतदान होगा जबकि मतगणना 2 मई को करवाई जाएगी।

 

चुनाव प्रचार के दौरान हो कोविड गाइड लाइन की कड़ाई से पालना

 

श्री गुप्ता ने बताया कि नाम वापसी के बाद प्रचार का दौर बढ़ जाएगा ऎसे में किसी भी हाल में कोविड के दिशा.निर्देशों की अवहेलना ना हो। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर अभियान के दौरान प्रत्याशी सहित पांच आदमी ही जा सकेंगे। साथ ही अधिकतम पांच वाहनों के काफिले को ही अनुमति मिल सकेगी।

 

उन्होंने बताया कि सभी रैली या सभा जिला निर्वाचन अधिकारी या रिटनिर्ंग अधिकारी द्वारा पूर्व निर्धारित स्थानों पर सुविधा एप के माध्यम से सोशल डिस्टेनसिंग व सभा सीमा के अनुरूप अनुमत होगी। उन्होंने बताया कि कोविड दिशा.निर्देशों की अवहेलना पर डिजास्टर मैनेजमेन्ट एक्ट 51.60 के तहत कार्यवाही की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि आयोग और विभाग की मंशा पूर्ण रूप से सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान कराने की है। ऎसे में आमजन का सहयोग अनिवार्य है।

 

निर्वाचन से जुड़ी समस्या या शिकायत के लिए करें इन नंबर्स पर फोन

 

श्री गुप्ता ने बताया कि चुरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा के मतदाता 01568.220094 दूरभाष नंबर परए भीलवाड़ा की सहाडा विधानसभा के मतदाता 01481.220041, 220043 नंबर पर और राजसमंद जिले की राजसमंद विधानसभा के मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया या मतदाता से जुड़ी जानकारी या किसी भी तरह की शिकायत के लिए 02952.2222585 पर फोन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में 3 पारियों और 24 घंटे नियत्रंण कक्ष संचालित हो रहा है। राज्य स्तर पर भी निर्वाचन विभाग के मुख्यालय पर मतदाता 0141.2227550 नंबर पर फोन कर संबंधित जानकारी हासिल कर सकता है।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *