नागौर में दलित युवक के साथ हुई अमानवीय घटना पर बोले राहुल गाँधी!


नागौर(Nagaur incident ) में एक दलित युवक पर चोरी का इल्ज़ाम लगा कर एक दर्जन से ज़्यादा लोगों ने उसे घेर कर मारा!

पहले तो युवक को लात घूसों और चमड़े की  रस्सी से मारकर  अधमरा कर दिया उसके बाद उसके गुप्तांगों में पेट्रोल और पेचकस डाल दिया इस अमानवीय कृत्य की हर तरफ़  भर्त्सना हो रही है!

इस पर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि,” राजस्थान के नागौर में दो युवा दलित युवाओं के साथ क्रूरतापूर्वक अत्याचार किए जाने का हालिया वीडियो भयानक और रुग्ण है।

मैं राज्य सरकार से इस आमानवीय अपराध के अपराधियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं”

The recent video of two young Dalit men being brutally tortured in Nagaur, Rajasthan is horrific & sickening. I urge the…

Posted by Rahul Gandhi on Wednesday, February 19, 2020

इसके बाद राजस्थान की गहलोत सरकार ने इस पूरे मामले पर एक जाँच कमेटी भी बिठा दी है मामले में अब तक सात आरोपियों की गिरफ़्तारी भी हो चुकी है जिन पर SC-ST एक्ट धाराएँ लगायी गई हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *