लोक सभा चुनाव 2019 में करारी हार के बाद कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक में चल रही है उसने हार पर मंथन होगा वहीं कई बड़े नेताओं के इस्तीफ़े देने की भी ख़बर आ रही है!
सबसे बड़ी ख़बर यह है कि राहुल गांधी ने इस्तीफ़े की पेशकश की थी लेकिन अब सवाल यह है कि क्या CWC की मीटिंग में राहुल गांधी इस्तीफ़े की पेशकश करेंगे और अगर राहुल गांधी अपने इस्तीफ़े पर अड़ जाते हैं तो फिर कांग्रेस का अध्यक्ष कौन होगा उसमें इन 3 लोगों के नाम चल रहे हैं!
सबसे ऊपर नाम पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का है उनके पक्ष में जो मज़बूत बात जाती है वह यह है कि उनका जीतकर रिकॉर्ड शानदार रहा है पंजाब में सभी सीटें कांग्रेस ने जीती हैं और उनकी छवि एक दमदार नेता की है वे गांधी परिवार के वफ़ादार और क़रीबी दोनों हैं लेकिन अमरिंदर सिंह कहते रहे हैं कि वो पंजाब में ही रहेंगे और दिल्ली नहीं आना चाहते!
दूसरा नाम मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री कमलनाथ का है कमलनाथ गांधी परिवार के बेहद क़रीबी रहे हैं वो संजय गांधी से लेकर राजीव गांधी और सोनिया गांधी तक के सलाहकार के तौर पर काम करते वो कुशल प्रशासक हैं और राजनीति के पेच जानते हैं लेकिन उनकी कमज़ोरी यह है कि उनका नाम चौरासी के सिख दंगों में है!
तीसरा नाम राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का है गहलोत राजस्थान की तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं वहीं जोधपुर से पाँच बार सांसद रह चुके हैं लोकसभा चुनाव से पहले वो कांग्रेस के संगठन महासचिव थे अशोक गहलोत कुशल प्रशासक माने जाते हैं एवं उनकी कार्यकर्ताओं में लोकप्रिय छवि भी है हालाँकि कमज़ोर यह है कि उनकी उम्र बढ़ रही है वे 68 साल के हैं!