राजस्थान में कांग्रेस ने आख़िर राजस्थान में लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.
सभी तरह के जातीय समीकरणों से लैस कांग्रेस की यह सूची मज़बूत लग रही है.
कांग्रेस ने टोंक-सवाईमाधोपुर सीट पर जो कि अनारक्षित सीट है पर ST उम्मीदवार नमोनारायण मीणा को उतारा है.
राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से छः सीटें ऐसी हैं जहाँ मुस्लिम समुदाय राजनैतिक ताक़त रखता है!
जिनमें शेखावटी की चुरु,झुनझुनू एवं नागौर सीटें प्रमुख हैं!इसके अतिरिक्त सवाई माधोपुर-टोंक लोकसभा सीट तथा बाड़मेर लोकसभा सीट भी मुस्लिम बाहुल्य मानी जाती है!
लगभग छह सीटों पर है जहाँ हो किसी भी प्रत्याशी को जिताने की ताक़त रखते हैं.
कांग्रेस ने लोक सभा सीटों में से सिर्फ़ एक चूरू लोक सभा सीट पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारा है.
और वो हैं दिग्गज कांग्रेस के नेता मक़बूल मंडेलिया के पुत्र रफीक़ मंडेलिया.मकबूल मँडेलिया चुरु से ही विधायक रह चुके हैं!
रफीक़ हालाँकि गत विधानसभा चुनाव हार गए थे लेकिन फिर भी मंडेलिया परिवार चूरू में राजनैतिक ताक़त रखता है.
रफ़ीक मँडेलिया पिछले विधानसभा चुनावों में तब चर्च में आए थे जब वे अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के दिग्गज नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ के साथ खुली जीप में एक साथ ईद मीलादुननबी के जुलूस में शामिल हो गये थे!
मँडेलिया परिवार कारोबारी परिवार है इनका कारोबार मुंबई के रियल स्टेट में अपनी धाक रखता है!
कांग्रेस ने सबसे पुख़्ता वोट बैंक मुसलमान समुदाय से आखिरी सांसद 1991 में दिया था, आज़ादी के सत्तर साल बाद भी राजस्थान ने महज़ दो बार 1984 और 1991 में झुंझुनूं लोकसभा सीट से अयूब ख़ाँ. कुल 317 सांसदों में से महज 2 सांसद.