पी.यू.सी.एल. राजस्थान, राज्य सरकार के इस निर्णयों का स्वागत करता है कि अब से कोई भी सफाई कर्मचारी, चेम्बर (स्पेटीक टैंक) में नहीं उतरेगा और चेम्बर की सफाई मशीन से होगी।
पी यू सी एल राजस्थान की अध्यक्षा कविता श्रीवास्तव का कहना है कि,
राज्य सरकार का यह निर्णय बहुत ही सराहनीय है और सफाई कर्मचारी आंदोलन की बडी जीत है। इसमें हम प्रकाश करडले द्वारा राजस्थान में चलाये जा रहे सफाई कर्मचारी आंदोलन को व विल्सन बेजवाडा द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाये जाने वाले आंदोलन की बडी सफलता मानते हैं।लेकिन अगर तुरन्त आदेश इस और जारी नहीं हुआ, तो ये कोरी घोषणा बन कर रह जायेगा और अगर मशीन की खरीद तत्काल नहीं होती तो भी यह केवल कागजी घोडा बन कर रह जायेगा।
जरूरी है कि सरकार आदेश और उसका क्रियान्वयन, मशीन खरीद और अन्य सभी व्यवस्थायें और स्थानीय निकाइयों द्वारा यह आदेश सख्ती से लागू करना होगा। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल जी, तत्काल इस और कार्य करे।
पी.यू.सी.एल. राजस्थान जब तक यह आदेश पूरी तरह से लागू नहीं हो जाता तब तक इस मामले पर सरकार से जवाब मांगती रहेगी.
मुख्यमंत्री के निर्देश स्वच्छताकर्मी को सीवरेज की सफाई के लिए चैम्बर में नहीं उतारा जाए
मुख्यमंत्री के निर्देश स्वच्छताकर्मी को सीवरेज की सफाई के लिए चैम्बर में नहीं उतारा जाए