राजस्थान में सरकार के एक फैसले ने सैकड़ों व्यवसायिक शिक्षकों को संकट में डाल दिया है। राजस्थान में भाजपा की सरकार ने सरकारी स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देते हुए,व्यावसायिक शिक्षकों को संविदा पर नियुक्त किया था। अब राजस्थान में कांग्रेस सरकार आने पर सरकार ने व्यवसायिक शिक्षकों को 28 फरवरी से हटाने का फैसला लिया है।
पूरे प्रदेश में व्यवसायिक शिक्षक सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। सरकार के इस फैसले के विरोध स्वरूप व्यवसायिक शिक्षक लाल सिंह राजवी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। लाल सिंह राठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोखा बीकानेर में व्यवसायिक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।
सरकार के इस फैसले के विरोध में व्यावसायिक शिक्षकों के जयपुर में विरोध प्रदर्शन को देखने के लिए यह वीडियो देखें
Govt should take necessary action regarding this how long a person can survive without getting paid for 6 to 20 months and even after not getting paid he gets a job termination.
Such a same
What the government really want to show to the people of rajasthan.