प्रियंका गांधी के मुख्यधारा की राजनीति में आने के बाद भारत की राजनीति में गर्माहट पैदा हो गई है.
कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को उत्तरप्रदेशमेंज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ महासचिव बनाकरभेजाहै.
आज राहुल गांधी के साथ दोनों ने लखनऊ में रोड शो किया.
इससे पहले प्रियंका गांधी ट्यूटर पर आ गई.
सोशलमीडिया ने भारतीय राजनीति में अच्छी ख़ासी घुसपैठ कररखी है और उसका उपयोग सभी बड़े राजनैतिक दल और उनके नेता करते आ रहे हैं.
अभी कुछ दिनों पहले मायावती ने भी ट्विटर पर आने का आधिकारिक ऐलान कियाथा.
प्रियंका गांधी के ट्विटर पर आते ही उनके लगभग 1,00,000 फ़ॉलोवर हो गए.
उन्होंने सात लोगों को ट्विटर पर फ़ॉलो किया जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अहमद पटेल भी शामिल हैं.
ख़ास बात ये है कि इन सात लोगों में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी शामिल हैं.