कांग्रेस के गहलोत कैम्प के विधायक राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुँचे हैं.
सियासी संग्राम पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियवास का बयान आया है.
खाचरियावास ने ट्वीट करते हुए राज्यपाल पर दबाव में काम करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा,
राजभवन का कर्तव्य होता है की वो संविधान का सम्मान करें,यदि राजभवन तानाशाही करके जनता द्वारा चुनी हुई कांग्रेस सरकार के साथ न्याय नही करता है तो याद रहे जनता लाखों की भीड़ में राजभवन का घेराव करेगी.
राजभवन का कर्तव्य होता है की वो संविधान का सम्मान करें,यदि राजभवन तानाशाही करके जनता द्वारा चुनी हुई कांग्रेस सरकार के साथ न्याय नही करता है तो याद रहे जनता लाखों की भीड़ में राजभवन का घेराव करेगी।
याचना नही अब रण होगा,जीवन जय या मरण होगा लेकिन भाजपा की तानाशाही का अंत होगा।
— Pratap Khachariyawas (@PSKhachariyawas) July 24, 2020
याचना नही अब रण होगा,जीवन जय या मरण होगा लेकिन भाजपा की तानाशाही का अंत होगा ।