राजस्थान में शुक्रवार देर रात 87 जिला जजों का ट्रांसफर कर दिया गया है। इन जजों में बॉलीवुड कलाकर सलमान खान को काले हिरण के शिकार मामले में दोषी ठहराने वाले और 5 साल कैद की सजा सुनाने वाले जज रविंदर कुमार जोशी का नाम भी शामिल है।
उन्हें सिरोही भेज दिया गया है और अब जोधपुर कोर्ट के नए जज चंद्रकुमार सोंगरा होंगे।
इसके अलावा सलमान की ज़मानत याचिका पर सुनवाई करने वाले जज का भी तबादला हो गया है!
पूरे राजस्थान में इसको लेकर हड़कम मच गया है
हालांकि प्रशासन ने इसे सामान्य प्रक्रिया बताया है
ग़ौरतलब बात ये है कि काले हिरण शिकार मामले में सलमान को परसो जोधपुर कोर्ट ने 5 साल की सज़ा सुनाई थी!
अब आज उन्हें ज़मानत मिल गयी है!