जयपुर में ‘परवरिश’ थीम पर संपन्न हुआ स्कूल का वार्षिकोत्सव


भाभा मार्ग स्थित एम. पी. एस. इन्टरनेशनल के रंगारंग वार्षिकोत्सव 2022-23 का आयोजन परवरिश भीम पर बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया जिसमें एक उन्नत और शिक्षित समाज हेतु बच्चों की अच्छी परवरिश, माता-पिता और बड़े-बुजुर्गो का सम्मान करने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामेश्वर सिंह आईपीस डीआईजी–एडीशनल टरे्फीक जयपुर, विशिष्ट अतिथि राधाकृष्ण कोगटा, चैयरमैन ऑफ कोगटा फाइनेंशियल इंडिया लि. अजमेर, ई.सी.एम.एस. अध्यक्ष केदारमल भाला, उपाध्यक्ष बजरंग लाल बाहेती, महासचिव शिक्षा मधुसूदन बिहानी , सीए अनिल कुमार शारदा और विद्यालय सचिव दीपक सारडा सहित अनेक पदाधिकारियों ने शिरकत की। सत्र- पर्यन्त शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक क्षेत्रोंमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।

प्रारम्भ में ई.सी.एम.एस. अध्यक्ष केदारमल माला ने सभी आगंतुक महानुभावों का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत ‘अलबेला सजन आओ’ के साथ हुई। आर्केस्ट्रा की शानदार प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।शिव वंदना के द्वारा भगवान शिव का आहवान किया गया।

कक्षा प्रथम के बच्चों ने ‘इत्ती सी हँसी’ गीत पर शानदार प्रस्तुति दी। शाम शानदार के प्रस्तुतीकरण ने आयोजन की शोभा में चार चाँद लगाए व सारा प्रांगण करतल ध्वनि से गूंज उठा। महासचिव शिक्षा मधुसूदन बिहानी ने ई.सी.एम.एस. गतिविधियों और आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला।

विद्यालय प्राचार्या अर्चना सिंह ने कार्यक्रम में परवरिश नृत्य नाटिका की थीम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव में संदेश परक थीम रखने का उद्देश्य समाज में जागरूकता लाना, बालकों और अभिभावकों को मानवीय मूल्यों से जोड़ना व विद्यार्थियों को समाज का उन्नत नागरिक बनाना है।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश के भावी कर्णधारों के सर्वागीण विकास का उद्देश्य लेकर चलने वाले माहेश्वरी विद्यालय, विद्यार्थियों में संस्कार व मानवीय दृष्टिकोण का समावेश भी करते हैं।

कार्यक्रम की अंतिम श्रृंखला में विद्यालय के सचिव दीपक सारडा ने लहरा दो नृत्य के माध्यम से पूरी दुनिया में भारत का परचम लहराने का आहवान किया और कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों व दर्शकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्राचार्या अर्चना सिंह उप-प्राचार्या मंजू शर्मा, कोर्डिनेटर सुनीता माहेश्वरी, रेनु सिंह, विजयलक्ष्मी जांगिड़, ममता तिवारी, साहिबा बक्शी, अक्षत शर्मा व समस्त विद्यालय टीम को शुभकामनाएँ दी।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *