क्या एक बार फिर ठगा सा रह जाएगा मुस्लिम मतदाता?

“क्या एक बार फिर ठगा सा रह जाएगा मुस्लिम मतदाता.?”

लोकसभा चुनाव-2019 में कांग्रेस को राजस्थान में सिर्फ 15 विधानसभा क्षेत्रों में ही बढ़त मिली है जिनमें भी 05 विधानसभा क्षेत्र वो हैं जंहा से मुस्लिम विधायक जीते हैं,

⭐आदर्श नगर(रफीक खान),
⭐शिव(आमीन खान),
⭐सवाई माधोपुर (दानिश अबरार ),
⭐कामाँ (जाहिदा खान)
और
⭐मकराना (जाकिर हुसैन गैसावत, विधानसभा प्रत्याशी ) भी शामिल हैं ।

इसी के साथ झुन्झुनूं लोकसभा क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को सबसे कम बढ़त फतेहपुर (हाकम अली खान ) विधानसभा क्षेत्र में मिली है ।

क्या राहुल गाँधी और अशोक गहलोत लोकसभा चुनावों के दौरान किया गया अपना वायदा निभायेंगे?
उन्होंने कहा था कि जो विधायक अपने क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी को बढ़त दिलाएंगे, उन्हें सत्ता में भागीदारी मिलेगी और मन्त्री पद से नवाजा जाएगा।।

विधानसभा चुनाव-2018 के बाद एक बार फिर लोकसभा चुनाव-2019 में मुस्लिम समुदाय ने कांग्रेस के पक्ष में एकमुश्त मतदान किया है ।

लेकिन जिस तरह विधानसभा चुनावों के बाद सरकार के गठन में मुस्लिम समुदाय से केवल एक विधायक सालेह मौहम्मद को ही मन्त्री बनाया गया और उन्हें भी भाजपा सरकार में मंत्री रहे युनूस खान को मिले सार्वजनिक निर्माण एंव परिवहन मंत्रालय की तुलना में कम महत्वपूर्ण अल्पसंख्यक एंव वक़्फ मंत्रालय का ही आवंटन किया गया । क्या इस बार भी उसी तरह मुस्लिम समुदाय की अनदेखी की जाएगी.???

सत्यमेव जयते

– Ashfaq Jhunjhunu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *