ऑल इंडिया मजलिसे से इत्तिहादुल मुस्लिमीन(AIMIM) के चीफ़ असदुद्दीन ओवैसी अपनी परंपरागत सीट हैदराबाद से हमेशा से लोक सभा चुनाव लड़ते आए हैं.
और यहाँ से जीतते भी रहे हैं! उनकी पार्टी हालाँकि आँध्र प्रदेश आधारित ही है परन्तु पिछले कुछ सालों में वो आँध्र प्रदेश से बाहर निकल कर भी चुनाव लड़ने लगे हैं.
महाराष्ट्र और बिहार में AIMIM ने चुनाव लड़े हैं.
अब ख़बर आम है कि ओवैसी इस बार लोकसभा चुनाव 2019 में दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे.
एक तो हैदराबाद ही है लेकिन दूसरी उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ लोकसभा सीट मानी जा रही है.
पार्टी के यूथ विंग महासचिव नाजिम ने तो यह भी दावा किया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अलीगढ़ से चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं।
जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष इस बारे में प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव लड़ने का एलान करेंगे।
समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच हुए महागठबंधन में यह सीट बसपा के खाते में गई है.
अगर ओवैसी इस सीट पर आते हैं तो भाजपा विरोधी वोटों का बँटवारा तय है.
ऐसा होने पर भारतीय जनता पार्टी अपना हिंदुत्व का एजेंडा खेल सकती है. हालाँकि अभी तय नहीं हुआ है कि असदुद्दीन ओवैसी अलीगढ़ से चुनाव लड़ेंगे लेकिन अगर लड़ें तो उत्तर प्रदेश का चुनावी पा रहा बढ़ जाएगा और साथ ही साथ महागठबंधन को भी पसीने आ सकते हैं.