सवाई माधोपुर में मुस्लिम गद्दी समाज ने 300 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

सवाई माधोपुर। 31 दिसम्बर को मुस्लिम गद्दी समाज डे के मौके पर मुस्लिम गद्दी समाज एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा नई ट्रक यूनियन के पास मुस्लिम गद्दी समाज छात्रावास परिसर सवाई माधोपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अलाउद्दीन आजाद थे। अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष मौलाना नोमान कासमी ने की। विशिष्ट अतिथि गद्दी समाज सदर डाक्टर मुमताज़ अहमद,उप प्रधान मलारना डूंगर फ़जरूद्दीन मौजूद थे।

 वेलफेयर सोसाइटी के सचिव नबीशेर खान ने बताया कि समारोह में राज्य के विभिन्न ज़िलों से 10 वीं,12 वीं,बी. ए., एम. ए.नीट व एमबीबीएस सहित अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर समाज का नाम रोशन करने वाली 300 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डाक्टर प्रोफेसर गुलाम रसूल, डाक्टर अज़िज़ुद्दीन आज़ाद, डाक्टर मुमताज़ अहमद आदि ने समारोह को सम्बोधित करते हुए शिक्षा पर जोर देने के साथ ही बाल विवाह जैसी कुरीतियों को त्यागने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बदलते समय के अनुसार शिक्षा जरूरी है। शिक्षा से ही समाज का विकास होगा। इससे समाज तरक्की करेगा। साथ ही समाज की कुरीतियों का त्याग करना चाहिए। 

इस दौरान समारोह में पंचायत समिति सदस्य अजीजुद्दीन, मौलाना अफसार नदवी, मौलाना नोमान कासमी, अलीमुद्दीन,मुराद अली,एडीईओ एजाज अली,बलीग अहमद,सगीर खान, सलाम खान, पूर्व सरपंच लियाकत अली, कलाम खान आदि ने भी अपने विचार व्यक़्त किए। सोसायटी द्वारा शिक्षा, समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले 5 लोगों को “गद्दी रत्न” से भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *