उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर के चरौरा गांव निवासी किसान की बेटी अवितेश की वजह से पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
अवितेश ने मलेशिया में आयोजित मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल 2018 में भारत की ओर से सेकंड रनर अप का स्थान हासिल किया है. मलेशिया में मशहूर फॉम डायरेक्टर हुस्ने हैद्राबादवाला ने उन्हें मिसेज़ इंडिया सेकंड रनर अप का ताज पहनाया.
अवितेश बचपन से ही प्रतिभा की धनी रही हैं, स्कूल और कॉलेज में वो हमेशा अव्वल रही है। अवितेश एक आर्किटेक्ट हैं जो अभी गुरुग्राम में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. अवितेश ने राजस्थान के निवाई में स्थित डॉ के एन मोदी यूनिवर्सिटी में भी असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्य किया है।
मात्र 20 वर्ष की आयु में उनका विवाह हो गया था. उनकी एक ढाई साल की बेटी भी है. बेटी जब छह माह की थी तब एक कार एक्सीडेंट में अवितेश ने अपने पति को खो दिया. लेकिन इतना सब हो जाने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और ज़िन्दगी में आगे बढ़ने का फैसला किया.
इस मुश्किल वक़्त में परिवार ने उनका पूरा साथ दिया, ख़ुद पर भरोसा करके और परिवार का साथ पाकर आज वो दूसरे देश में भी भारत का नाम रोशन करके आयी हैं. इससे पहले भी वो इंडिया ब्यूटी अवार्ड्स 2018 की विजेता बन चुकी हैं. उनकी इस कामयाबी से उनके पूरे गांव में खुशी का माहौल है.
Very nice
She is a big time fraud. She has put false allegations of rape against her Inlaws and has been blackmailing them for a share in their property. She faked documents to get claims of her husband, with whom she hardly stayed. She was separated for more than a year before her husband died. If she is an inspiration, I highly doubt everyone. Her father is backing her up by sending goons to her in-laws and threatening them for life. A final report has already submitted by police to court claiming the inlaws as not guilty, she would be behind bars in no time.