उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था. इस फेज में उत्तर प्रदेश की कुल 8 सीट रामपुर, मुरादाबाद, नगीना, पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर और बिजनौर सीट के मतदाताओं ने वोट डाले थे. अब दूसरे चरण में यूपी में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीट पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
मेरठ लोकसभा का चुनावी समीकरण:
मेरठ लोकसभा से प्रत्याशी:
बसपा – देवव्रत त्यागी
सपा – सुनीता वर्मा
भाजपा – अरुण गोविल
मेरठ लोकसभा 2019 का रिजल्ट;
भाजपा – 586,184 वोट
बसपा – 5,81,455
कांग्रेस – 34,479
2019 में इस सीट पर बसपा महज 4,729 वोटो से हार गई थी। बसपा इस सीट पर हर बार दूसरे स्थान पर रही है, और सपा तीसरे स्थान पर।
मेरठ लोकसभा का जातीय समीकरण;
मुस्लिम – 6 लाख
दलित – 3 लाख
वैश्य – 2.5 लाख
ब्राह्मण – 70 हजार
जाट – 60 हजार
गुर्जर – 60 हजार
त्यागी – 60 हजार
ठाकुर – 50 हजार
सैनी – 50 हजार
कश्यप – 45 हजार
पंजाबी – 30 हजार
इस सीट पर इस बार भी लड़ाई भाजपा, बसपा और सपा में है। बसपा और सपा में से जिसको भी मुस्लिम समाज के एकतरफा वोट मिलेंगे उसकी जीत सुनिश्चित होगी। भाजपा ने टीवी धारावाहिक रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा की कोशिश भगवान राम और राम मंदिर के नाम पर वोट लेने की है। लेकिन अरुण गोविल की राह आसान नज़र नहीं आ रही है।