250 युवाओं को मिला रोजगार, यूनाइटेड मुस्लिम एड संस्था ने किया जॉब फेयर का आयोजन

जयपुर। युनाइटेड मुस्लिम एड ने बुधवार को जयपुर स्थित अंजुमन तालीमुल मुस्लिमीन मुस्लिम स्कूल परिसर में एक रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेले में 30 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और सैकड़ों बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए।

रोजगार मेला के निदेशक मोहम्मद शहजाद ने बताया कि मेले के लिए करीब 1500 बेरोजगार युवाओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था और विभिन्न कंपनियों में नौकरियों के लिए साक्षात्कार दिए। उन्होंने बताया कि मेले में वोडाफोन, रिलायंस जियो, सीआईआई, पोखराज हेल्थकेयर, सीवाई फ्यूचर, प्लांट सोशल कंसल्टेंट, यशस्वी ग्रुप, ब्रेन टेक एजुकेशन, कैरियर मार्ट, पीवीआर आईनॉक्स, होटल उद्योग और फार्मा कंपनियों सहित कई जानी-मानी कंपनियों ने भाग लिया।

यूनाइटेड मुस्लिम एड के अध्यक्ष मुफ्ती जहीर अहमद कासमी ने बताया कि यह मेला बेरोजगार युवाओं को नौकरी खोजने में मदद के लिए आयोजित किया गया था। मेला सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला। 30 से अधिक कंपनियों ने मेले में भाग लिया। करीब 1500 बेरोजगार युवाओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया और साक्षात्कार दिए। 250 उम्मीदवारों को मौके पर ही नौकरी के ऑफर दिए गए। मेले में कई जानी-मानी कंपनियों ने भाग लिया। चिलचिलाती धूप के बावजूद युवाओं का उत्साह देखने लायक था। यह रोजगार मेला बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी राहत साबित हुआ। यूनाइटेड मुस्लिम एड एक गैर-लाभकारी संगठन है जो मुस्लिम समुदाय को सशक्त बनाने के लिए काम करता है।

संयुक्त मुस्लिम एड के सचिव एडवोकेट मुजाहिद अख्तर ने बताया कि यह संयुक्त मुस्लिम एड द्वारा आयोजित दूसरा मेगा जॉब फेयर था। उन्होंने बताया कि चिलचिलाती धूप को देखते हुए मेले में शामिल होने वाले सभी युवाओं और उनके परिवारों के लिए बैठने और ठंडे पानी की उचित व्यवस्था की गई थी।

इस अवसर पर अंजुमन तालीमुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असगर अली एडवोकेट, सचिव शब्बीर खान, यूनाइटेड मुस्लिम एड के संस्थापक नईम रब्बानी, जमात-ए-इस्लामी हिंद राजस्थान के अध्यक्ष मुहम्मद नाजिमुद्दीन, नईम कुरैशी, आदर्श नगर विधायक रफीक खान और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *