दिल्ली जाकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिला पैराटीचर्स का प्रतिनिधि मंडल


कांग्रेस के राष्ट्रीयसंगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल से राजीव गांधी पैराटीचर्स, मदरसा पैराटीचर्स और शिक्षाकर्मीयों की संयुक्त संघर्ष समितिके प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली जाकर मुलाकात की।

संघर्ष समिति के संयोजक आज़म खान पठान ने बताया कि के सी वेणुगोपाल ने कहा है कि कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली में रहेगें और के सी वेणुगोपाल मुख्यमंत्री से इस बारे में वार्ता करेंगे।

आज़म पठान ने बताया कि प्रतिनिधी मंडल की मुलाकात कांग्रेस अल्पसंखयक विभाग के चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी के माध्यम से हुई और राजस्थान कांग्रेस अल्पसंखयक विभाग के चेयरमैन आबिद कागजी भी डेलिगेशन के साथ रहे।

प्रतिनिधि मंडल के प्रदेशाध्यक्ष खम्मा राम चौधरी, संयोजक आज़म खान पठान, महामंत्री हनुमान सिंह राजपुरोहित, अनवर खान, कमला चौधरी, कुंवर सिंह, हनुमान लूनी, नदीम सिद्दीकी, यूनुस चिददा वार्ता में मौजूद रहे।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *