कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच हरिद्वार में जारी कुंभ मेला कोविड-19 संक्रमण का बड़ा कारण बन सकता है.
कुंभ मेले में शामिल होने आए 19 श्रद्धालु जो कि, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए थे.
वे लोग 18 अप्रैल को हॉस्पिटल से भाग गए. इस घटना के बाद प्रशासन और हेल्थ ऑफिसर्स में हड़कंप मच गया है.
हिंदी न्यूज़ वेबसाइट द क्विंट के मुताबिक़ “ ये सभी श्रद्धालु राजस्थान के रहने वाले थे, इनके बारे में स्वास्थ्य विभाग ने राजस्थान सरकार को जानकारी दे दी है”
रिपोर्ट के मुताबिक़ ये सभी श्रद्धालुओं टिहरी के ज़िला अस्पताल में इलाज इलाज चल रहा था. लेकिन अचानक 18 अप्रेल को ये अस्पताल से भाग गए.
क्विंट ने टाइम्ज़ ऑफ इंडिया के हवाले से बताया गया है की उन सभी पर FIR दर्ज कर ली गई है.