1 अप्रैल 2019 को क्षितिज फोरम फॉर आर्ट एंड कल्चर, राजस्थान एवं मीडिया पार्ट्नर जनमानस राजस्थान की ओर से जयपुर के रविन्द्र मंच पर शाम 6 बजे से एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है!
कार्यक्रम में गज़ल, माइम, कविता पाठ, ड्रामा, कहानी पाठ, मोनो एक्ट व क़व्वाली इत्यादि प्रस्तुत किये जायेंगे!
सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में हमारे बीच मौजूद होंगे IPTA के अध्यक्ष श्रीमान रणबीर सिंह।
सांस्कृतिक संध्या में अतिथि के रूप में हमारे बीच मौजूद होंगी राजस्थान यूनिवर्सिटी के ड्रामेटिक डिपार्टमेंट की हेड श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव!
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के गायक हैदर सैफ़ुल्लाह भी रंगा रंग गायन प्रस्तुति देंगे!
आप सभी इस सांस्कृतिक संध्या में सादर आमंत्रित हैं। हम आपका हार्दिक अभिनंदन करते हैं।