किरोड़ी बोले-“मुख्यमंत्री भी नहीं चाहते थे बंगला ख़ाली हो,लेकिन कुछ मीणा विधायकों को एतराज़ था”!


भाजपा से राज्य सभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा पिछले 17 साल से सरकारी बंगला नंबर दो में रह रहे थे यह बंगला सवाई मानसिंह अस्पताल के सामने स्थित है डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को यह बंगला अलॉट हुआ था जब वह 2003 में राज्य सरकार में मंत्री थे .

उसके बाद 2008 में जब राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार बनी तब उसमें उनकी पत्नी गोलमा देवी मंत्री बनी और 2008 में फिर से यह बंगला उन्हें मिला.

अब राजस्थान उच्च न्यायालय के एक आदेश के बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा को यह बंगला ख़ाली करना पड़ रहा है .

इस पर डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए मीणा विधायकों पर बंगला ख़ाली करवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने की बात कही है.

उन्होंने कहा कि “पिछले 17 साल से मैं इस बंगला नंबर 2 में रह रहा हूं. यहां पर मैं खुद के और मेरी धर्मपत्नी के पूर्व में मंत्री होने के नाते रह रहा था. अब 10 हज़ार रूपए प्रतिदिन जुर्माना जो महीने के तीन लाख रूपए बनता है, मैं देने में सक्षम नहीं हूं.

प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों की मैंने पिछले 17 साल में खूब सेवा की. यहां रहते हुए एसएमएस में भर्ती मरीजों को पिछले 17 सालों में मैंने करीब साढे सात करोड़ रूपए तक की आर्थिक सहायता भी दिलवाई है.

अब क्योंकि बंगला खाली करना पड़ गया है इसलिए यहां से जनसेवा नहीं कर पाने का मुझे मलाल रहेगा”

सांसद मीणा ने आगे कहा कि मैं यह बंगला स्वेच्छा से खाली कर रहा हूं, बंगले की राशि दे पाने में असमर्थ हूं. मेरे बंगला खाली होने की बात पर कई विधायक व जनप्रतिनिधि भी विरोध जता चुके हैं.

कई शुभचिंतक नहीं चाहते कि ये बंगला खाली हो, शायद मुख्यमंत्री भी ये नहीं चाहते थे.

डॉ मीणा ने आगे कहा कि सत्ता धारी कांग्रेस पार्टी के कुछ विशेषतौर से मीणा विधायक उनके बंगला नंबर 2 में रहने को लेकर लगातार एतराज़ जता रहे हैं. इस कारण यह बंगला मुझे खाली करना पड रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *