वसुंधरा ने धमकी दी थी कि पार्टी छोड़ दूँगी इस लिए कटा गोलमा का टिकट-किरोड़ी


राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने 24 सीटों पर दो पहले ही लोक सभा प्रत्याशी घोषित कर दिए थे!

लेकिन दौसा लोकसभा सीट से इतनी देर कर दी के सब को पता चल गया कि आपके खिचडी कहां पक रही है!

वसुंधरा राजे और किरोड़ी लाल मीणा के हाठ में फँसी दौसा सीट आख़िरकार जब भाजपा ने घोषित की तो सबको पता लग गया कि इस हठ में जीत वसुंधरा राजे की हुई!

इसमें विधायक ओमप्रकाश हुडला भी शामिल थे!

किरोड़ी लाल मीणा चाहते थे की टिकट उनकी पत्नी गोलमां देवी को मिले लेकिन शायद वसुंधरा राजे को ये मंज़ूर नहीं था!

इसलिए टिकट मिला किरोड़ी लाल मीणा की प्रतिद्वंदी जसकोर मीणा को!

1991 में जसकोर जब राजनीति में आयी थीं तब भी टिकट डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा का ही कटा था!

उसके बाद 2008 में जब सवाई माधोपुर विधानसभा से टिकट मिला तब भी किरोड़ी लाल मीणा हाँ दुत्कार दिये गये थे!

एक TV चैनल से बात करते हुए किरोड़ी का दर्द झलकता है!

वो कहते हैं कि “गोलमा का टिकट इसलिए काटा क्योंकी वसुंधरा राजे ने धमकी दी थी कि अगर किरोड़ी लाल मीणा के कहने पर टिकट दिया तो वो काम नहीं करेंगी”

उन्होंने वसुंधरा राजे पर आरोप लगाया कि उन्होंने टिकट पर वीटो लगा दिया था!

किरोड़ी ने आगे कहा कि “जिस हुड़ला ने उन पर बलात्कार और दुष्कर्म जैसे आरोप लगाए उसका साथ वसुंधरा ने दिया ऐसे उनके संस्कार हैं! इस से मैं टूट गया हूँ!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *