सीएए को लेकर जारी विरोध-प्रदर्शनों को लेकर बीजेपी नेता के भड़काऊ भाषण के बाद देश की राजधानी दिल्ली सुलग उठी।
इस दौरान चुन-चुन कर मुस्लिमो को निशाना बनाया गया। जिसमे हेड कांस्टेबल रतन लाल सहित पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा और गोकुलपुरी एसीपी अनुज कुमार घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक दिन पहले ही मौजपुर में सीएए के समर्थन में भाषण दिया था। जिसमे मिश्रा ने दिल्ली पुलिस को खुलेआम चेतावनी दी थी कि यदि तीन दिन में CAA के खिलाफ प्रदर्शनकारियों को रास्ते से नहीं हटाया गया तो वे लोग किसी की भी नहीं सुनेंगे।
दिल्ली पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम – जाफराबाद और चांद बाग की सड़कें खाली करवाइए इसके बाद हमें मत समझाइयेगा , हम आपकी भी नहीं सुनेंगे, सिर्फ तीन दिन@DelhiPolice pic.twitter.com/9ozTazMZew
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 23, 2020
उसके बाद कपिल मिश्रा के और भड़काव ट्वीट भी आए-
लिखा हम दिल्ली में दूसरा शाहीन बाग़ नहीं बनने देंगे
दिल्ली में दूसरा शाहीन बाग नहीं बनने देंगे
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 23, 2020
उसके बाद दिल्ली में हिंसा भड़क उठी-
Gokulpuri market being burnt by RSS members today. Can't imagine what people there must be going through. It takes me back to stories of 1984 in which Sikhs were targeted. We must think of concrete action plan to de-escalate the situation. No more attack on Muslims in Delhi. pic.twitter.com/l37ImWmI11
— Kawalpreet Kaur (@kawalpreetdu) February 24, 2020
पत्रकार विनोद कापड़ी ने कपिल मिश्रा पर ट्वीट करते हुए लिखा कि-
देश की राजधानी दिल्ली दहक रही है। कपिल मिश्रा जैसे आतंकी अब भी सलाख़ों से बाहर है , दंगाई बेख़ौफ़ हैं और देश के प्रधानमंत्री-गृहमंत्री बेख़बर हैं। pic.twitter.com/ojyOjob19K
— Vinod Kapri (@vinodkapri) February 24, 2020
सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि किस तरह दिल्ली पुलिस हिंसा भड़काने वाले दंगाइयों का साथ दे रही है इससे दिल्ली पुलिस का शर्मनाक चेहरा भी उजागर हो रहा है!
एक वीडियो शेयर हो रहा है इसमें कई घायल लोग ज़मीन पर पड़े हुए हैं जिन्हें पुलिस ने भयंकर रूप से प्रताड़ित किया है उन्हें भारत माता की जय और राष्ट्रगान गाने पर मजबूर किया जा रहा है और पुलिस उन्हें गंदी गंदी गालियां दे रही है!
यह वीडियो शेयर करते हुए एक ट्विटर यूज़र पुनीत शर्मा ने लिखा कि,”
ये हमारा देश है। यहाँ हम बहुत सुरक्षित महसूस करते हैं। यहाँ न्याय व्यवस्था एकदम सही तरीके से चलती है। यहाँ किसी को भी डरने की ज़रूरत नहीं है।
जय हिंद!
सर अब तो आप तो मुझे ज़िंदा छोड़ देंगे ना? आप कहिए कि मैं क्या गाऊँ? राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत या फिर आपके लिए कुछ नया लिख दूँ?
ये हमारा देश है। यहाँ हम बहुत सुरक्षित महसूस करते हैं। यहाँ न्याय व्यवस्था एकदम सही तरीके से चलती है। यहाँ किसी को भी डरने की ज़रूरत नहीं है।
जय हिंद!
सर अब तो आप तो मुझे ज़िंदा छोड़ देंगे ना? आप कहिए कि मैं क्या गाऊँ? राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत या फिर आपके लिए कुछ नया लिख दूँ? pic.twitter.com/mpmFWcg6Zo
— Puneet Sharma (@PuneetVuneet) February 24, 2020