कपिल मिश्रा के आग उगलने के बाद धधक उठी पूर्वी दिल्ली हर ओर धुआँ और आग!


सीएए को लेकर जारी विरोध-प्रदर्शनों को लेकर बीजेपी नेता के भड़काऊ भाषण के बाद देश की राजधानी दिल्ली सुलग उठी।

इस दौरान चुन-चुन कर मुस्लिमो को निशाना बनाया गया। जिसमे हेड कांस्टेबल रतन लाल सहित पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा और गोकुलपुरी एसीपी अनुज कुमार घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक दिन पहले ही मौजपुर में सीएए के समर्थन में भाषण दिया था। जिसमे मिश्रा ने दिल्ली पुलिस को खुलेआम चेतावनी दी थी कि यदि तीन दिन में CAA के खिलाफ प्रदर्शनकारियों को रास्ते से नहीं हटाया गया तो वे लोग किसी की भी नहीं सुनेंगे।

उसके बाद कपिल मिश्रा के और भड़काव ट्वीट भी आए-

लिखा हम दिल्ली में दूसरा शाहीन बाग़ नहीं बनने देंगे

उसके बाद दिल्ली में हिंसा भड़क उठी-

पत्रकार विनोद कापड़ी ने कपिल मिश्रा पर ट्वीट करते हुए लिखा कि-

सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि किस तरह दिल्ली पुलिस हिंसा भड़काने वाले दंगाइयों का साथ दे रही है इससे दिल्ली पुलिस का शर्मनाक चेहरा भी उजागर हो रहा है!

एक वीडियो शेयर हो रहा है इसमें कई घायल लोग ज़मीन पर पड़े हुए हैं जिन्हें पुलिस ने भयंकर रूप से प्रताड़ित किया है उन्हें भारत माता की जय और राष्ट्रगान गाने पर मजबूर किया जा रहा है और पुलिस उन्हें गंदी गंदी गालियां दे रही है!

 

यह वीडियो शेयर करते हुए एक ट्विटर यूज़र पुनीत शर्मा ने लिखा कि,”

ये हमारा देश है। यहाँ हम बहुत सुरक्षित महसूस करते हैं। यहाँ न्याय व्यवस्था एकदम सही तरीके से चलती है। यहाँ किसी को भी डरने की ज़रूरत नहीं है। 

जय हिंद!

सर अब तो आप तो मुझे ज़िंदा छोड़ देंगे ना? आप कहिए कि मैं क्या गाऊँ? राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत या फिर आपके लिए कुछ नया लिख दूँ?

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *