SDM की कनपटी पर बन्दूक रखने वाले भाजपा के पूर्व विधायक कंवर लाल को 3 साल की जेल !


अकलेरा, झालवाड़ के पूर्व विधायक, कंवरलाल मीणा जिन्हें वसुंधरा राजे सरकार का पूरा समर्थन था को अकलेरा के ADJ कोर्ट ने राजकार्य में बाधा डालने के तहत, धरा 353 IPC के अंतर्गत दो साल की कारवास की सज़ा दी है !

वहीं जान से मारने के धमकी IPC sec 506 में तीन वर्ष की सजा दी गई ! कंवरलाल मीना पुलिस हिरासत में लिए जा चुके हैं !

यह मसला 3 feb 2005 के पंचायती राज चुनाव को लेकर था ! उपसरपंच के हुए चुनाव के परिणाम को नहीं मानते हुए, उन्हें रदद् करने की मांग करते हुए उस समय के RAS अधिकारी श्री रामनिवास जी मेहता (तत्कालीन sdm अकलेरा) की कनपटी पर revolver लगा के चुनाव परिणाम को बदलने की धमकी दी थी !

इस संदर्भ में कंवर लाल मीणा पर FIR दर्ज करवाई गई। जिसमे धारा 392,332,353,506 IPC व धारा 3 PDPP एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। लंबे समय तक चले मामले में 2018 में कवंर लाल मीणा को ACJM की मनोहरथाना की निचली अदालत से बरी कर दिया था । अब अपील कोर्ट से सजा हुई है I वर्तमान में राम निवास मेहता जॉइंट सेक्रेटरी गृह हैं

ज्ञात होगा की कंवर लाल मीणा पर इसके अलावा भी कई तरह के आपराधिक केस चल रहे हैं । 2016 में सुचना एवं रोज़गार अधिकार अभियान यात्रा द्वारा आयोजित संपूर्ण राजस्थन की जवाबदेही यात्रा पर तत्कालीन विधायक कँवर लाल मीना ने बुरी तरह अपने 40 गुंडों के साथ, लाठियों से हमला बोल दिया था और अनके कार्यकर्ता घायल हुए थे !

दो साल के आन्दोलन के बाद कंवर लाल मीना को स्थानीय पुलिस ने हिरासत में लिया था और हाथो हाथ ज़मानत दे दी गई थी I इस हमले के दो मामले दर्ज हुए थे और दोनों में आरोप पत्र हुए I एक मामले की सुनवाई अब मार्च 2021में हैं !

दूसरा मसला अभी तारीखों में पड़ा हुआ है I 2018 में विधान सभा चुनाव के पूर्व में बतौर जनता के बीच अभियान चलाया गया और उसकी सफलता के तहत ही कँवर लाल मीना को BJP द्वारा टिकट नहीं उपलब्ध कराया गया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *