उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुई 3 साल की मासूम बच्ची की नृशंस हत्या की कड़ी निंदा करते हुए जमाअते इस्लामी हिन्द के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद नाज़िमुद्दीन ने दोषियों को कठोर सज़ा देने की मांग की।
मोहम्मद नाज़िमुद्दीन ने कहा कि यह हम सबके लिए चिंता का विषय है कि हमारे समाज का निरन्तर नैतिक पतन हो रहा है, आज लोगों के दिलों से ईश भय ख़त्म हो गया है इसलिए दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं। यह सब सामाजिक और धार्मिक संगठनों की ज़िम्मेदारी है कि समाज के इस नैतिक पतन को रोकने के लिए आगे आएं और साथ मिलकर काम करें।
उन्होंने कहा कि लोगों में क़ानून का डर ख़त्म हो गया है, ऐसा लग रहा है कि पुलिस अपना काम ठीक से नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि क़ानून को अपना काम पूरी ईमानदारी से करना चाहिए और हत्यारों का साथ देने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए। ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए जो सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी खबरें फैलाकर साम्प्रदायिक तनाव को बढ़ावा दे रहे हैं।
उन्होंने मीडिया के एक हिस्से की भूमिका पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि वह घटना को बिना कारण साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहा है जबकि अपराधी अपराधी होता है चाहे वह किसी भी जाति या धर्म का हो, उसे कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की कि वह सुनिश्चित करे कि मासूम बच्ची को हर हाल में न्याय मिले।