दिल्ली में जस्ट मीडिया इनिशिएटिव ने किया सोशल मीडिया ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन


जस्ट मीडिया इनिशिएटिव के सोशल मीडिया ट्रेनिंग वर्कशॉप का उद्घाटन 20 जनवरी 2021 को नई दिल्ली के ईडन होटल में आयोजित किया गया.

इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, संपादन, रचनात्मक लेखन, ऑडियो पॉडकास्ट और फैक्ट चैकिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रतिष्ठित पत्रकार आदित्य मेनन (द क्विंट), प्रशांत कनौजिया (बहुजन मैग), अफरोज आलम साहिल (बियॉन्ड हेडलाइंस), शादाब मौइज़ी (द क्विंट) और असद अशरफ (कारवान) ने कार्यशाला में अपने के उद्घाटन सत्र में प्रतिभागियों को सम्बोधित किया. इस कार्यशाला में देशभर से लगभग 50 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.

प्रशांत कनौजिया जिन्हें सोशल मीडिया पर अपनी राय देने के लिए जेल में डाल दिया गया था, ने कहा कि उत्पीड़ित समुदाय का शिकार हमेशा एक आकर्षक समाचार रहा है, लेकिन हाशिए के समुदाय के विद्रोह को मुख्यधारा की मीडिया में कभी जगह नहीं दी है।

शादाब मौइज़ी ने सोशल मीडिया पर संवेदनशील मुद्दों पर अपनी चिंता व्यक्त की और संवेदनशील मामलों और विचारों पर अपनी राय व्यक्त करने से पहले सोच विचार करने और राय को निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करने के लिए कहा.

आदित्य मेनन ने लोगों के आंदोलन में सोशल मीडिया के प्रभाव पर प्रकाश डाला और कहा कि सोशल मीडिया सामाजिक वास्तविकताओं को बढ़ाता है।

असद अशरफ ने व्यक्तिगत और सामुदायिक उत्थान के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करने और लोकतांत्रिक संवादों और संवाद की प्रक्रिया को सीखने की अहमियत पर बात की।

अफ़रोज़ आलम साहिल ने एक गार्ड की वास्तविक कहानी सुनाई और बताया कि कैसे उनके लेखन ने उनके जीवन को बदल दिया और उनके सपनों को आगे बढ़ाने में मदद की।

सैयद खलीक अहमद ने सत्र की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नकली और प्रचार संबंधी समाचारों का अंधेरा अधिक समय तक नहीं रहेगा, डिजिटल और सोशल मीडिया की शक्ति नई आशा की रोशनी जलाएगी और युवा भविष्य में इतिहास के पाठ्यक्रम को बदल देंगे।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *