जनमानस राजस्थान के मुख्य संपादक रहीम खान का उनकी पत्रकारिता के लिए जयपुर में सम्मान किया गया। पत्रकार रहीम खान का यह सम्मान प्रोगेसिव ह्यूमन डवलपमेंट सोसाइटी द्वारा किया गया।
सोसायटी द्वारा पत्रकार रहीम खान का सम्मान जयपुर के खो नागोरियान में हुए मीणा–मुस्लिम समाज के विवाद को आपसी सूझ बूझ और साम्प्रदायिक सौहार्द से सुलझाने के लिए की गई उनकी पत्रकारिता के लिए किया गया, इसके लिए उन्हें जयपुर में आयोजित एक समारोह में माला पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रोगेसिव ह्यूमन डवलपमेंट सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख खलील और प्रदेशाध्यक्ष मो. यामीन रंगरेज सहित सोसायटी के अन्य सदस्य और कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।