पैदल ही अपने घरों को जाने को मजबूर मज़दूरों की परेशानियों का आँखों देखा हाल !

यह वीडियो जयपुर 200 फुट बाईपास पर 7 मई 2020 की रात का है। लगभग 100 लोग हैं जो कई जिलों से पैदल चलकर अभी यहां पहुंचे हैं।

आज शाम 7:00 बजे से लेकर रात को 12:30 बजे तक जयपुर शहर में हमारी टीम द्वारा 200 फुट बाईपास से लेकर न्यू सांगानेर रोड, B2 बायपास जवाहर सर्किल आदि जगहों पर जो दर्द और पीड़ा मज़दूरों की देखी है, उसे देखा नहीं जा सकता है.

सबसे पहले 200 फीट बाईपास पर 150 से अधिक लोग जोधपुर, बीकानेर आबू रोड सहित कई जगह से आए हुए थे.

उन्होंने बताया कि उन्होंने सुबह से खाना नहीं मिला है यह कोई 8:00 बजे की बात है. उसके बाद प्रशासनिक और अन्य कई भामाशाहों को फोन करने पर वहां खाना आया.

कुछ खाना जिला प्रशासन की ओर से भी प्रदान किया गया। खाने के बाद उनकी कहानियां जानने की कोशिश की है. जो वीडियो में है .

इसी के साथ न्यू सांगानेर रोड, B2 बायपास आदि जगह पर लोगों से बातचीत की। आज यह देखना बहुत ही दुखदायी तो है ही अंदर तक हिलाने वाला था।

मजदूरों के पास खाने को कुछ नहीं था जिस किसी के मकान में रह रहे थे उन्होंने उन्हें जबरदस्ती निकाला है और किराया देने के लिए मजबूर किया गया है.

इसी के साथ विभिन्न राज्य सरकारों ने जिनकी जिम्मेदारी है कि वह मजदूरों को खाना उपलब्ध कराएं और सुरक्षित रखें.

मकान मालिक जो किराया मांग रहे थे उनके खिलाफ कार्यवाही करते लेकिन स्थानीय राज्यों की सरकारों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह नहीं किया।

आज हमने देखा कि कई मजदूर तो महाराष्ट्र और गुजरात के कई शहरों से जयपुर पहुंच गए हैं. अभी भी वे राजस्थान के कई जिलों के साथ-साथ मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ बिहार और बंगाल तक जाने वाले हैं।

आज जो भीड़ उमड़ी है उसमें बड़ी तादाद में छोटे बच्चे गर्भवती महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं।

कई लोगों ने बहुत ही भावुक कर देने वाली बातें बोली और कहा कि इस बार जिंदा घर पहुंच जाएंगे तो फिर कभी नहीं आएंगे।

आप सबसे मेरी है गुजारिश है इस वीडियो को देखें और प्रवासी मज़दूरों के लिए जो भी संभव हो सकता है वह करने का प्रयास करें।

– मुकेश निर्वासित (सामाजिक कार्यकर्ता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *