मुस्लिम संगठनों के पदाधिकारियों से दुर्व्यवहार मामले में 4 विधानसभा क्षेत्रों मे 42 जगह प्रदर्शन, 4 दिन मे अधिकारियों को सस्पेंड नहीं किया तो होगा विशाल सामुहिक प्रदर्शन !
कुछ दिन पहले जयपुर के करबला मैदान में क्रिकेट पिच का निर्माण करवा कर उस पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था लेकिन मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया गया जिसके बाद क्रिकेट टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हवामहल विधायक मंत्री महेश जोशी के पुत्र द्वारा करवाया जा रहा था।
करबला मैदान में अवैध पिच निर्माण के बाद समाज में उपजे आक्रोश में समाजसेवा दल के अध्यक्ष पप्पू कूरैशी व मुस्लिम परिषद संस्थान के अध्यक्ष युनुस चौपदार के साथ ब्रहमपुरी थाने मे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुमन चौधरी व एसीपी आमेर चंद्र सिंह रावत द्वारा दुर्व्यवहार करने व धमकी देने के आरोप लगाए गए थे। इस मामले मे शुक्रवार को 14 दिन बाद भी कार्यवाही नहीं होने से नाराज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन कर दोषी पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग उठाई।
मुस्लिम परिषद संस्थान के अध्यक्ष युनूस चौपदार ने बताया कि जयपुर हैरिटेज नगर निगम क्षेत्र की 4 विधानसभा क्षेत्रों आदर्शनगर, किशनपोल, हवामहल व सिविल लाईंस के विभिन्न मोहल्लों मे तकरीबन 42 जगह कोरोना गाईडलाईन की पालना करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया, जहां एक सुर मे अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए जल्द से जल्द सस्पेंड करने व भविष्य मे फिल्ड पोस्टिंग नहीं देने की मांग रखी गई।
इस दौरान सभी जगह एहतियातन पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा। ये प्रदर्शन विधाधरनगर, भट्टाबस्ती, शास्त्रीनगर, नाहरी का नाका, चांदपोल, जालूपुरा, बोरी की कोठी,अजमेरी गेट,सुभाष चौक,करबला, नाई की थडी,आजाद नगर समेत अनेक इलाकों मे किया गया।
वहीं जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद के बाहर आयोजित विरोध प्रदर्शन में पप्पू कुरैशी व युनूस चौपदार समेत बडी संख्या मे युवा मौजूद रहे। कार्यवाही नहीं होने से आक्रोशित समर्थकों ने नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया।
मुस्लिम परिषद संस्थान के अध्यक्ष युनूस चौपदार ने कहा कि ऐसे तानाशाह अधिकारीयों को राजनैतिक सरंक्षण देकर बचाने का प्रयास हो रहा है लेकिन जब तक इन दोनों अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होगी, तब तक लगातार आंदोलन जारी रहेगा। कोरोना गाईडलाईन के मद्देनजर हमने भीड एकत्रित नहीं करते हुए अलग अलग क्षेत्रों मे 42 जगह सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किये गये है।
समाजसेवा दल के अध्यक्ष पप्पू कुरैशी ने कहा कि अगर 4 दिन मे इन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती है तो मजबूरन अब विशाल प्रदर्शन किया जायेगा जिसके लिए पुर्णतया सरकार जिम्मेदार होगी।
इस मौके पर पार्षद हाजी मोहम्मद एहसान , छात्रनेता आमिर खान शेखावाटी, फहीम कूरैशी, संजु सैफ खान समेत अनेक लोग मौजूद रहे।