जस्ट मीडिया इनिशिएटिव द्वारा जयपुर में एक दिवसीय मीडिया वर्कशॉप आयोजित


जस्ट मीडिया इनिशिएटिव के तत्वाधान में जयपुर, राजस्थान के होटल आर्को पैलेस में शनिवार, 13 मई को एक दिवसीय मीडिया वर्कशॉप आयोजित की गई जिसमें प्रदेश भर से मीडिया से जुड़े छात्रों, पत्रकारों ने हिस्सा लिया।

इस कार्यशाला में ट्रेनर के तौर पर देशभर से पत्रकारिता जगत से जुड़े जाने माने पत्रकार और प्रोफेसर शमिल हुए। मीडिया कार्यशाला में वर्तमान में पत्रकारिता जगत से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर बुद्धजीवियों ने अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम में मेंटर के तौर पर हरिदेव जोशी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रमुख डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, दिल्ली के शोध केन्द्र सीएसपीएस के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ उमेर अनस, मल्टी मीडिया जर्नलिस्ट सना आमिर, एएफपी न्यूज एजेंसी के लिए फैक्ट चेकिंग करने वाले देवेश मिश्रा, दिल्ली स्थित शोध केंद्र स्पेक्ट फाउंडेशन के डायरेक्टर लईक अहमद ख़ान, राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार त्रिभुवन शामिल हुए।

कार्यक्रम में जस्ट मीडिया के फाउंडर व दिल्ली स्थित इंडिया टुमारो के पत्रकार मसीहुज़मा अंसारी और जनमानस राजस्थान के मुख्य संपादक और जस्ट मीडिया वर्कशॉप के आयोजक और राजस्थान कोऑर्डिनेटर रहीम ख़ान ने भी कार्यशाला में अपनी बातें साझा की।

मीडिया वर्कशॉप के अंतिम सेशन में अतिथि के तौर पर मशहूर बिजनेसमैन और समाजसेवी अब्दुल लतीफ आर्को और समाजसेवी व मशहूर व्यापारी नईम रब्बानी भी शामिल रहे।

एक दिवसीय मीडिया वर्कशॉप में ट्रेनर ने कई महत्वपूर्ण विषयों को कवर किया जिनमें रिपोर्टिंग, वीडियो एडिटिंग, स्क्रिप्ट लेखन, फोटोग्राफी, फेक न्यूज़ पड़ताल/ फैक्ट चेकिंग, नागरिक पत्रकारिता (सिटिज़न जर्नलिज़्म) और मीडिया संबंधित कानूनी जानकारी आदि विषय शामिल रहे।

इस मीडिया वर्कशॉप में राजस्थान के अलग अलग विश्विद्यालयों और मशहूर मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकरों ने भी शिरकत की और इसे सफल बनाया।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *