जयपुर । जयपुर के शास्त्री नगर स्थित मदरसा नूरे मोहम्मदिया इस्लामिया के बच्चों ने शिक्षा अनुदेशक शाहिद खान के नेतृत्व में सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली।
रैली में शामिल छात्रों ने “मतदान हमारा अधिकार, देश को बनाना है मजबूत, हर नागरिक बने मतदाता” “वोट हमारा है अधिकार, मत करो इसको बेकार” “आलस को भगाएंगे, वोट डालने जाएंगे” जैसे नारे लगाए।
रैली का शुभारंभ मदरसा परिसर से हुआ और क्षेत्र के मुख्य मार्गों, गली मोहल्ले से होते हुए वापस मदरसा लौट आई। रैली के दौरान छात्र छात्राओं ने लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया और उन्हें 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने और आगामी चुनावों में मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
शिक्षा अनुदेशक शाहिद खान ने कहा कि मदरसा के छात्र छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करना उनका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि मतदान एक लोकतांत्रिक अधिकार है और इसका प्रयोग करके ही हम देश की सरकार चुन सकते हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं से आग्रह किया कि वे अपने परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। जयपुर में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा। इसके लिए हमनें सभी लोगों से वोट डालने की अपील की है।