भाजपा राज्यसभा सांसद और मीणा समाज के नेता किरोड़ी लाल मीणा और मुस्लिम संघटनों के बीच हुई शांति वार्ता के बाद खो नागोरियान का विवाद अब ख़तम हो गया है. विवाद के खात्मे का ऐलान खुद सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने खो नागोरियान पहुँच कर एक सभा में किया.
डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने खोनागोरियान में मदरसा (स्कूल) निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की भी घोषणा की और 21 अगस्त की तिरंगा यात्रा भी स्थगित कर दी.
मीणा व मुस्लिम समाज के बीच के विवाद को आपसी सहमति से सुलझाने के बाद सांसद किरोडी लाल मीणा ने खोनागोरियान पहुंच कर हिंदू और मुसलमानों की एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “कुछ आपके दिलोदिमाग में संशय पैदा हो गया। कुछ हमारे लोगों के दिमाग में भी थी। सारी गलतफहमियां निराधार निकलीं। हम पहले भी एक मंच पर थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे।”
खो नागोरियान में मीणा समाज की ऐतिहासिक धरोहरो पर मुस्लिम समाज द्वारा अतिक्रमण करने की बात को उठाते हुए सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने 21 अगस्त को “खोह गंग के लिए जंग” नाम से एक मोटर साइकिल रैली निकालने का ऐलान किया था.
सांसद किरोड़ी लाल मीणा और इस रैली के विरोध में खो नागोरियान के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आज 18 अगस्त को खो नागोरियान बंद का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने का एलान किया था.
इसके बाद प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए विवाद को सुलझाने की पूरी कोशिश की. पुलिस कमिश्नर ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा और मुस्लिम संघटनों के लोगों को कल अलग अलग बुलाकर बात की थी.
इसके बाद आज सुबह डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के निजी आवास पर नागौरी मुस्लिम समाज के लोगों व मीणा समाज के लोगों के बीच खोनागोरियान मामले को लेकर शांति वार्ता हुई.
इस वार्ता में दोनों पक्षों ने सभी विवादित मामलों पर सहमति प्रकट करते हुए एक समझौता पत्र तैयार किया जिसमें नागोरी मुस्लिम समाज और मीणा समाज के लोगों के बीच में किसी प्रकार का विवाद नहीं होने की बात लिखी गई.
इसके बाद सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा खो नागोरियान के लिए रवाना हो गए. यहाँ पहुँच कर किरोड़ी लाल ने मीणा समाज के आसावरी माता मंदिर में मीणा समाज, मुस्लिम समाज और प्रशासन की मौजूदगी में तिरंगा फहराया. अब खो नागोरियान में स्थित तरपन तलाई को ऐतिहासिक रूप में संरक्षित करने का काम प्रशासन द्वारा किया जाएगा.
मुस्लिम एवं मीणा समाज के लोगों ने किरोड़ी लाल मीणा का जोरदार स्वागत, इस दौरान मंच से ‘एकता का राज चलेगा, हिन्दू-मुस्लिम साथ चलेगा’ के नारे भी लगे.
जयपुर ग्रेटर नगर निगम के वार्ड नंबर 120 के स्थानीय पार्षद छोटू राम मीणा ने बताया कि खोनागोरियां में शांति कायम करने के लिए विशाल मीटिंग का आयोजन हुआ. इसमें आज एक बार फिर से मुस्लिम नागौरी एवं मीणा समाज की एकता देखने को मिली. आगामी 21 तारीख की रैली और अन्य सभी आयोजन निरस्त करने की घोषणा कर भाईचारा कायम किया गया. आसावरी माता मंदिर में आज राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया इसमें स्थानीय शांति समिति का विशेष योगदान रहा.